बिहार

bihar

ETV Bharat / headlines

Top 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार समाचार

बिहार में कोरोना से अब तक 429 लोगों की जानें गईं है, वहीं दूसरी तरफ 62 लाख से अधिक आबादी बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. इन सबके बीच प्रदेश में सियासी घमासान भी जोरों पर हैं. राज्य की अन्य खबरों के लिए डालें एक नजर...

top news
top news

By

Published : Aug 10, 2020, 5:01 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • सुशांत सिंह के पिता का बयान लेने पहुंची CBI

सुशांत केस पर पिता केके सिंह से पूछताछ करने सीबीआई फरीदाबाद पहुंची है. यहां उनके पिता केके सिंह और बहन का बयान दर्ज किया जाएगा. फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के घर पर सुशांत सिंह के पिता हैं.

  • सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती ने दायर किया हलफनामा

सुशांत केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है. उन्होंने इस हलफनामे में कहा कि गलत तरीके से मीडिया ट्रायल चलाया जा रहा है. इसके साथ ही रिया ने लिखा कि उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की मौत का दोषी ठहराया जा रहा है.

  • रामाश्रय कुशवाहा हत्याकांड में CBI जांच की मांग

राजद ने गोपालगंज में रामाश्रय कुशवाहा हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है. पार्टी ने सरकार पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर राजद लगातार सरकार पर निशाना साध रही है.

  • राज्यपाल फागू चौहान ने राष्ट्रपति का व्यक्त किया आभार

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए राज्य को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ की विभिषिका से निपटने के लिए काफी तत्पर रही है. बिहार में कोरोना और बाढ़ से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है.

  • 'किसानों को मिल रहा प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ'

बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार अपने तीन दिवसीय यात्रा के दौरान रविवार को मधुबनी पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने प्रधानमंत्री किसान योजना की स्थिति को लेकर बताया कि बिहार में किसानों को इसकी सुविधा दी जा रही है.

  • सारण में पावर ग्रिड में घुसा बाढ़ का पानी

सारण में बाढ़ का कहर जारी है. छपरा स्थित अमनौर के रसूलपुर पावर ग्रिड में बाढ़ का पानी घुस गया. जिससे बिजली आपूर्ति बाधित है. ये ग्रिड से सारण प्रमंडल क्षेत्र के साथ-साथ आठ विद्युत उपकेंद्रों में बिजली आपूर्ति की जाती है.

  • पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव

देश में लगातार कोविड-19 का कहर बढ़ता जा रहा है. इससे देश के नेता भी अछूते नहीं रह पाए हैं. सोमवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी जनता तक पहुंचाई.

  • PM मोदी CM नीतीश के साथ VC से कर रहे हैं समीक्षा बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग राज्यों में आई बाढ़ को लेकर उन सभी राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार भी हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम साथ हो रही बैठक अहम है केंद्र से राज्यों को विशेष मदद मिल सकती है.

  • दो गांवों के बीच विवाद में दबंगों ने काटा नदी का बांध

इन दिनों बिहार में कोरोना संक्रमण के साथ ही बाढ़ की भी समस्या काफी बढ़ी हुई है. बाढ़ को लेकर जल संसाधन विभाग के साथ सभी जिला प्रशासन सतर्क है, लेकिन जिले में वफापुर बांथु गांव के पास दूसरे गांव के दबंगों ने वाया नदी का बांध काट दिया. इससे 200 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया. इससे लोगों में काफी गुस्सा है.

  • RJD सुप्रीमो को बंगले में शिफ्ट किए जाने पर भड़की JDU

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झारखंड सरकार की ओर से रिम्स निदेशक का बंगला दिए जाने को लेकर बिहार में राजनीति गरमाई हुई है. सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने झारखंड सीएम हेमंत सोरेन सरकार को सलाह दी है कि बंगले की नाम पट्टिका पर कैदी नंबर 3351 भी दर्ज करा दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details