बिहार

bihar

ETV Bharat / headlines

Top 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - latest news of bihar

बिहार में कोरोना से अब तक 400 लोगों की जानें गई हैं, वहीं दूसरी तरफ कुल 16 जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. इस सबके बीच प्रदेश में सियासी घमासान भी जोरों पर हैं. राज्य की अन्य खबरों के लिए डालें एक नजर...

top ten
top ten

By

Published : Aug 8, 2020, 5:00 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • ED कार्यालय पहुंचा रिया चक्रवर्ती का भाई

सुशांत सिंह राजपूत मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचे. शुक्रवार को शोविक से तकरीबन दो घंटे तक ईडी ने पूछताछ की थी. वहीं, रिया से तकरीबन 8 घंटे तक पूछताछ चली.

  • बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 75 हजार के पार

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,992 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 75,786 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 400 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

  • तेजस्वी सहित 34 RJD नेताओं को मिली जमानत

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी के कई नेताओं ने लॉकडाउन उल्लंघन मामले में जमानत ले ली है. इन पर 29 मई को राजधानी के सचिवालय थाना में केस संख्या 64/20 के तहत लॉकडाउन अधिनियम उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने का आरोप था.

  • CM के कार्यक्रम पर RJD का वार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई प्रमुख भवनों का उद्घाटन और कई का शिलान्यास करेंगे. जिसमें प्रमुख तौर पर पीएमसीएच स्थित आईजीआईसी की नई बिल्डिंग और परिवहन निगम का भवन भी शामिल है. इसे लेकर विपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है.

  • जाप छात्र के कार्यकर्ताओं ने सुशील मोदी के घर का किया घेराव

राजधानी में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष यादव कई दिनों से आंदोलन करने के मामले में पटना के बेउर जेल में बंद है. वहीं आज उसकी रिहाई को लेकर जन अधिकार छात्र संगठन की ओर से बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के घर का घेराव किया गया.

  • बिहार के 16 जिले बाढ़ से प्रभावित

आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर राय के अनुसार इस साल बिहार में कुल 16 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. जिसमें सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, खगड़िया, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, मधेपुरा, सहरसा और सारण जिले हैं, जिसमें 124 प्रखंड बाढ़ ग्रस्त हैं.

  • चिराग पासवान ने जमुई DM के साथ की बैठक

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शनिवार को जमुई जिला अधिकारी की तरफ से कोविड-19 के रोकथाम के लिए आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में शामिल हुए. ये बैठक जमुई जिला अधिकारी ने कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए लगातार की जा रही कार्रवाई से अवगत कराए जाने के लिए रखी थी.

  • बिजली विभाग ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लिया फैसला

कोरोना का संक्रमण कब खत्म होगा, इस पर अभी कुछ कह पाना मुश्किल है. कोरोना महामारी के कारण पिछले 4 महीने से स्मार्ट मीटर लगाने का काम बंद है. उम्मीद जताई जा रही है कि ऊर्जा विभाग के निर्देश के बाद अब इस कार्य को तेजी से किया जाएगा.

  • 49 किसान सलाहकारों और समन्वयकों पर कार्रवाई

कार्यालय से गायब रहने वाले जिले के 49 किसान सलाहकार और कृषि समन्वयक पर कार्रवाई करते हुए भागलपुर जिला कृषि पदाधिकारी के के झा ने अगस्त माह के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. साथ ही कार्यालय से गायब रहने वाले सभी लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

  • मौसम के मिजाज से खुश हैं किसान

बक्सर में मौसम के मिजाज को देखकर अन्नदाताओं में खुशी की लहर है. कोरोना संकट काल में किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. मानसून के आगमन के साथ किसानों ने फसलों की रोपनी शुरू कर दी थी. जिसके बाद पिछले साल की तुलना में इस बार खरीफ फसलों की बुवाई में 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details