बिहार में कोरोना और बाढ़ से तबाही जारी है. इस बीच रूस ने बड़ा दावा किया है कि 10 से 12 अगस्त तक कोरोना की वैक्सीन लॉन्च कर दी जाएगी. इन सबके आलावा क्या है प्रदेश की अन्य बड़ी खबरें डालें एक नजर...ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें: सुशांत केस: छात्र ने की CBI या NIA जांच की मांगसुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले के संबंध में सीबीआई या एनआईए को जांच स्थानांतरित करने के लिए बिहार सरकार को निर्देश देने की याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया, क्योंकि यह मामला पहले ही सीबीआई के पास है.कोरोना की पहली वैक्सीन पर रूस का दावाकोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर रूस ने बड़ा दावा किया है. रूस ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना की वैक्सीन 10 से 12 अगस्त तक लॉन्च कर दी जाएगी. यह दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन होगी.कोरोना से जंग हार गए डॉ. डीएन पोद्दारबिहार में कोरोना का कहर जारी है. इस खतरनाक वायरस के कारण सैकड़ों आम लोग सहित कई डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. जिले के चिकित्सक डॉ. डीएन पोद्दार भी कोरोना से जंग हार गए. पटना में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. नीतीश सरकार पर जगदानंद सिंह का तंजआरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि मुश्किल दौर में हम लोगों से चुनाव की बात कैसे कर सकते हैं, जब एक तरफ बाढ़ का कहर है और दूसरी तरफ कोरोना महामारी के कारण लोग त्रस्त हैं. ऐसी हालत में चुनाव की बात करना कहीं से उचित नहीं है.मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी का कहर जारीनेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश और बराज से छोड़े गए पानी के कारण मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी का उफान फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है. जिले के मीनापुर और मुशहरी प्रखंड में पानी का काफी दबाव बना हुआ है. बिहार में कोरोना का कहरस्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,646 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 71,794 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 397 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.CM के ड्रीम प्रोजेक्ट पर ग्रहण समस्तीपुर में श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज का निर्माण चल रहा है. प्रदेश में यह 500 बेडों का पहला अत्याधुनिक अस्पताल होगा. निर्माणाधीन कंपनी के कार्यरत कर्मचारियों के अनुसार बीते कुछ महीनों से जरूरी समानों के कम उपलब्धता के कारण निर्माण कार्य थम गया है.