बिहार

bihar

ETV Bharat / headlines

मोतिहारी : भारत-नेपाल सीमा पर तनाव, नेपाल की ओर से हवाई फायरिंग - इंडो नेपाल बॉर्डर पर टेंशन

भारत-नेपाल सीमा स्थित झरोखर के खरसलवा बॉर्डर पर हवाई फायरिंग हुई है. ये हवाई फायरिंग नेपाली सशस्त्र सीमा प्रहरी के जवानों ने की है.

motihar
motihar

By

Published : Jul 24, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 10:55 PM IST

मोतिहारी:भारत-नेपाल सीमा स्थित झरोखर के खरसलवा बॉर्डर पर नेपाली सशस्त्र सीमा प्रहरी के जवानों ने हवाई फायरिंग की है. दोनों देशों के लोगों के बीच हुए झगड़े के बाद नेपाली सशस्त्र सीमा प्रहरी के जवानों ने ये हवाई फायरिंग की है. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. एसएसबी के अलावा स्थानीय झरोखर थाना के थानाध्यक्ष और स्थानीय मामले को शांत कराने में जुटे हैं.

खाद तस्करी को लेकर हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि खाद तस्करी को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों देशों के लोगों के बीच झड़प हुई थी, जिसके बाद ये मामला बढ़ गया. भारतीय क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने नेपाली सशस्त्र बल के जवान को बंधक बना लिया. उसी दौरान नेपाली सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने हवाई फायरिंग की. उसके बाद भारत के एक नागरिक को नेपाली सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने भी बंधक बना लिया.

दोनों देशों के बीच बातचीत जारी

बातचीत में जुटे दोनों देश के लोग
हालांकि, बातचीत के बाद नेपाली सशस्त्र सीमा बल का जवान और भारतीय नागरिक मुक्त हो गया. फिलहाल दोनों देशों के लोग बातचीत में जुटे हैं. वहीं स्थानीय पुलिस अधिकारी इस घटना को लेकर कुछ भी बोलने से गुरेज कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 24, 2020, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details