कटिहार:बिहार के पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी नेता रामविचार राय ने कहा है कि सरकार असल मुद्दे से जनता का ध्यान भटका रही है और सीएए और एनआरसी के जरिये देश को धर्म के आधार पर बांटने की साजिश रच रही है.
देश को बांटने की कोशिश
पूर्व मंत्री रामविचार राय ने कहा कि रोजगार, किसान, मजदूर, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दे को सरकार नजरअंजदाज कर रही है और देश को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक बिहार में राष्ट्रीय जनता दल है, राज्य में सीएए और एनआरसी जैसे काले कानून लागू नहीं होंगे.