बेगूसराय: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव सीएम नीतीश कुमार सहित केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर जमकर हमला बोला है. पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह को औकात में रहने की नसीहत भी दे डाली. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह बेगूसराय में उन्माद फैलाने का काम कर रहे हैं.
पप्पू यादव जन अधिकार पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन के मौके पर बेगूसराय पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन की अवधि में जेडीयू और बीजेपी के नेताओं ने जनता की सुध तक नहीं ली. केंद्र और राज्य सरकार के एक भी विधायक और सांसद जनता के बीच नहीं पहुंचे. सरकार चलाने के लिए 15 साल की अवधि कोई कम नहीं होती है. लेकिन इन 15 सालों में नीतीश सरकार पूरी तरह फेल रही है. उन्होंने संविधान में संशोधन कर अमेरिका की तर्ज पर निश्चित अवधि तक ही सरकार चलाने की मांग की.