पटना:नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त का मामला पिछले कई सालों से लटका हुआ है. हाल ही में सेवा शर्त निर्धारण के लिए बनी कमेटी के पुनर्गठन के बाद सोमवार को इसकी पहली बैठक हुई है. इसके बाद सेवा शर्त जल्द लागू होने की संभावना बढ़ गई है. शिक्षकों के सेवा शर्त बनाने के लिए पुनर्गठित कमेटी की सोमवार को हुई पहली बैठक में सभी सदस्य शामिल हुए.
बैठक में सेवा शर्त के पुराने ड्राफ्ट पर चर्चा
बैठक का समय सुबह 11 बजकर 30 मिनट निर्धारित था. लेकिन इसे रीशेड्यूल करके शाम में कर दिया गया. हाल ही में कैबिनेट से इस कमेटी के पुनर्गठन को मंजूरी दी गई थी. सूत्रों के मुताबिक पहली बैठक में सेवा शर्त के पुराने ड्राफ्ट पर चर्चा हुई है. नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त वर्ष 2017 में तैयार कर ली गई थी. हालांकि कमेटी इसकी रिपोर्ट सरकार को नहीं सौंप पाई थी. उसके पहले ही पटना हाई कोर्ट का एक फैसला आ गया था. जिस कारण सेवा शर्त का मामला अधर में लटक गया था.