बिहार

bihar

ETV Bharat / headlines

जमुईः बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग करते हुए एक व्यक्ति का किया अपहरण - जमुई में फायरिंग

झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत जेसिसव रोड से अपराधियों ने बंदूक के बल पर एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया. इस दौरान फायरिंग भी की गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है.

जमुई
जमुई

By

Published : Apr 26, 2021, 9:20 PM IST

जमुईः जिले के झाझा थाना क्षेत्र में हथियार बंद अपराधियों फायरिंगकरते हुए ने एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया. शहर के जेसिसव रोड पर हुई वारदात के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: उपनयन संस्कार में फिल्मी गानों पर थिरकते रहे लोग, महिलाएं भी चला रही बंदूक

जानकारी के अनुसार दो बाइक पर सवार को 4 अपराधी जेसिसव रोड पहुंचे और वहां मौजूद एक व्यक्ति से बकझक करने लगे. इस दौरान उठा-पटक भी हुई. स्थानीय लोगों को हस्तक्षेप करता देख अपराधी फायरिंग करने लगे और बंदूक के बल पर व्यक्ति को बाइक पर बैठाकर फरार हो गए.

पुलिस इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. अभी तक अपराधियों की पहचान हीं हो सकी है. एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया 'घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई. थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details