पटनाः बिहार कांग्रेस मीडिया कमेटी के अध्यक्ष राजेश राठौर ने कहा कि प्रदेश की जनता कोरोना से त्राहिमाम कर रही है. इलाज के अभाव में मरीजों की जान जा रही है. मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट और कब्रिस्तान में भी घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. यह पूरी तरह से केंद्र की मोदी और राज्य की नीतीश सरकार की विफलता है.
ये भी पढ़ेंः दरभंगा: कोरोना के कहर से छोटा पड़ रहा है श्मशान, करना पड़ रहा एक-एक दिन इंतजार
राजेश राठौर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा 'स्वास्थ्य किसी भी प्रदेश की प्राथमिक जरूरत है. नीतीश कुमार की सरकार 16 सालों में जनता को बुनियादी सुविधा भी नहीं दे सकी. मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं. परिजनों संक्रमित मरीजों को लेकर अस्पताल दर अस्पताल भटक रहे हैं. जिससे लोगों की जान जा रही है. कई मरीज अस्पताल में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर के अभाव में दम तोड़ रहे हैं.'