बिहार

bihar

कोरोना से बिहार में एक और डॉक्टर की मौत, CM नीतीश ने जताया शोक

By

Published : Jul 24, 2020, 5:08 PM IST

बिहार में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में अब तक 33,600 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

patna
patna

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण से डॉक्टरों की लगातार मौत हो रही है. गुरुवार की रात भी रिटायर्ड डॉक्टर अवधेश प्रसाद सिंह का निधन हो गया. राज्य में अब तक 5 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है.

डॉ. अवधेश प्रसाद सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वे पिछले तीन दिनों से बीमार थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉक्टर अवधेश प्रसाद सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

डॉक्टर के बेटे से CM ने की बात
अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि डॉक्टर अवधेश प्रसाद सिंह के निधन के समाचार से दुखी हूं. डॉक्टर अवधेश प्रसाद सिंह के बेटे डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह से फोन पर सीएम नीतीश ने बातचीत कर पूरे परिवार को सांत्वना दी.

चिकित्सा के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे एक प्रख्यात चिकित्सक थे, उनके निधन से चिकित्सा के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details