बिहार

bihar

ETV Bharat / headlines

BPSC मुख्य और न्यायिक सेवा परीक्षा भी स्थगित - judicial service examination postponed

प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इसको लेकर बीपीएससी ने 65वीं मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी है.

BPSC
BPSC

By

Published : Jul 10, 2020, 8:53 AM IST

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए 65 वीं मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी है. यही नहीं बीपीएससी ने बिहार न्यायिक सेवा की परीक्षा भी स्थगित कर दी है. कोरोना वायरस को लेकर सरकार परीक्षाएं स्थगित कर रही हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए बीपीएससी ने परीक्षा स्थगित कर दी है. आयोग के अनुसार जब स्थिति सामान्य होगी, तभी परीक्षा का आयोजन होगा.
बीपीएससी की मुख्य परीक्षा 4, 5 और 7 अगस्त को होने वाली थी. इससे पहले मुख्य परीक्षा के लिए 25, 26 और 28 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 4, 5 और 7 अगस्त किया गया था. 434 पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन अब स्थिति सामान्य होने पर होगा. इसकी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर दी जाएगी.

दूर होगी शिक्षकों की कमी

एक तरफ बीपीएससी ने परीक्षा स्थगित की है, दूसरी तरफ चुनावी साल में नौकरियों के मौके भी सरकार देने जा रही है. नालंदा खुला विश्वविद्यालय में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के 90 सहित कुल 100 पदों के सृजन की स्वीकृति दी है. इन 90 पदों में से 8 प्राध्यापक 28 सह प्राध्यापक और 54 सहायक प्राध्यापक के पद हैं. इनके अलावा 10 मल्टी टास्किंग स्टाफ भी बहाल किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details