बिहार

bihar

ETV Bharat / entertainment

पवन सिंह का खेलाड़ी नईकी ने मचाया धमाल.. 48 घंटे में गाने को मिले 1.8 मिलियन व्यूज - music video of pawan singh

भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के नए गाने ने धमाकेदार इंट्री मारी है. उनका नया गाना खेलाड़ी नईकी को महज 24 घंटे में 1.8 मिलियन व्यूज मिला है. लोगों के बीच बहुत तेजी से यह नया गाना फेमस हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

पवन सिंह
पवन सिंह

By

Published : Aug 20, 2022, 10:12 AM IST

पटनाः भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (Bhojpuri music industry) के जाने माने गायक और पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह का नया गाना 'खेलाड़ी नईकी' रिलीज हो चुका है. गाने को रिलीज हुए महज 24 घंटे में इसे अब तक 1.8 मिलियन से अधिक लोग देख (Song Khiladi Naiki gets million views) चुके हैं. इस तरह एक बार फिर से पवन सिंह ने सक्सेस की लकीर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में खींच दी है. इस गाने को दर्शकों ने हाथाे-हाथ लिया है. गाने में पवन सिंह का जादू खूब चला है. बता दें कि पवन सिंह का यह गाना ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन से रिलीज हुआ है.

ये भी पढ़ेंः विवाद के बीच हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार संग पवन सिंह ने उड़ाया गर्दा, वायरल हुआ 'जिंदगी'

पवन सिंह का इंडस्ट्री में चलता है सिक्काःभोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह की बादशाहत कायम है. इनका यहां सिक्का चलता है. पवन सिंह लाखों भोजपुरी के दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. वह अब दूसरी इंडस्ट्री के मेकर्स की भी पहली पसंद बने हुए हैं. पवन अक्सर अपने गाने में कुछ नया और आधुनिकता का फ्लेवर लिये दर्शकों को बेहतर मनोरंजन परोसने का काम करते हैं. उसी कड़ी में उनका नया गाना 'खेलाड़ी नईकी' है, जो धमाल मचा रहा है. इस गाने में पवन सिंह के साथ शिल्पी राज ने स्वर दिया है. दोनों की सिंगिंग जोड़ी भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री फेमस है. यह जोड़ी हमेशा मजेदार गाने को लेकर जानी जाती है. उनकी यही अंडरस्टैंडिंग इस गाने में देखने को भी मिल रही है. पवन कहते हैं कि शिल्पी बेहद प्रतिभाशाली कलाकार है. उनके साथ काम करने में मजा आता है.

गाने में हैं दो और कलाकारः आपको बता दें कि गाना पवन सिंह की 'खेलाड़ी नईकी' का लिरिक्स रोशन सिंह विश्वास ने तैयार किया है. म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. गाने के शानदार म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह के साथ एक नहीं, दो कलाकार नजर आ रहे हैं. एक प्रगति भट्ट और दूसरा ऋतिक सिंह हैं. सबों ने बेहतरीन काम किया है. डीओपी वेंकट महेश हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा और कोरियोग्राफर असलम खान हैं.

ये भी पढ़ेंःभोजपुरी गायक पवन सिंह को देखने उमड़ी भीड़, BJP की रैली में पहुंचे थे बेतिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details