मधुबनी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी प्रचार के क्रम में मधुबनी के एकतारा उच्च विद्यालय परिसर पहुंचे. वे एनडीए की ओर से आयोजित जनसभा में भाग लेने गए थे. वहां उन्होंने जनता से मधुबनी एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील की.
सीएम ने कहा कि प्रत्याशी डॉ अशोक यादव के पक्ष में मतदान कर उन्हें जिताए. मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि समाज के हर तबके का विकास एनडीए सरकार का संकल्प है.
मधुबनी से CM ने भरी हुंकार, लोगों से NDA प्रत्याशी को जिताने की अपील - मधुबनी
मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी, निवर्तमान सांसद हुकुमदेव नारायण यादव, विधायक रामप्रीत पासवान सहित अन्य एनडीए के दिग्गज मौजूद रहें.
एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाई
सीएम ने कहा कि सूबे में एनडीए की सरकार न्याय के साथ विकास के रास्ते पर मजबूती से चल रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को काफी सम्मान मिला है. जो कभी भुलाया नहीं जा सकता है. लालू राज पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पहले की सरकार में लोगों को लालटेन जलाने की आवश्यकता पड़ती थी. लेकिन, एनडीए की सरकार में सभी के घर में बिजली पहुंच रहा है. घर-घर में एलईडी बल्ब जल रहा है.
शिक्षामंत्री ने की बड़ाई
वहीं पूर्व शिक्षामंत्री तथा जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की सुशासन सरकार में बिहार का काफी विकास हुआ है. पूर्व में 20 प्रतिशत बच्चे स्कूल से बाहर रहते थे. लेकिन, सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व की सरकार बनने के बाद स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों की संख्या 1 प्रतिशत हो गई है. सरकार के 13 वर्षों के कार्यकाल में 21 हजार प्राथमिक विद्यालय की शुरूआत हुई है. साथ ही 20 हजार भवनों का निर्माण कराया जाएगा.
मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी, निवर्तमान सांसद हुकुमदेव नारायण यादव, विधायक रामप्रीत पासवान सहित अन्य एनडीए के दिग्गज मौजूद रहें.