बिहार

bihar

ETV Bharat / elections

बोले राजनाथ सिंह- पाकिस्तानी मंत्री ने कबूला कि उन्होंने कराया था पुलवामा हमला, अब क्यों खामोश है कांग्रेस - Bihar Election 2020

बिहार के महासमर में चुनावी सभाओं के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान के कबूलनामे पर कांग्रेस को जमकर घेरा. राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए पूछा कि पूरे मामले पर अब कांग्रेस खामोश क्यों है.

जनसभा को संबोधित करते गृहमंत्री राजनाथ सिंह
जनसभा को संबोधित करते गृहमंत्री राजनाथ सिंह

By

Published : Oct 31, 2020, 9:18 AM IST

Updated : Oct 31, 2020, 9:49 AM IST

पटना: बीजेपी नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अपने बिहार दौरे के क्रम में पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान की स्वीकारोक्ति के बाद कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस आखिर अब इस मामले में चुप क्यों है? राजनाथ सिंह ने बिहार के पीरपैंती, मोतिहारी और वैशाली क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदमों का भी कुछ लोग विरोध करते हैं.

'हम जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं'
उन्होंने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा, 'हमले के बाद जब पाकिस्तान द्वारा हमला करने का जिक्र किया गया था, जब कांग्रेस विरोध कर रही थी, अब जब पाकिस्तान ने असेंबली में स्वीकार कर लिया तो कांग्रेस चुप्पी साध ली है.' राजनाथ सिंह ने कहा, 'अगर आजादी के बाद नेताओं ने किए गए वादों को आंशिक तौर पर भी पूरा किया होता तो देश का भाग्य बदल जाता.'

कश्मीर से धारा 370 को हटाया जाना, श्रीराम मंदिर निर्माण का रास्ता निकालना, नागरिकता कानून में संशोधन की चर्चा करते हुए कहा कि हम जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं. उन्होंने बैंक खाता खुलाने की चर्चा करते हुए कहा इससे किसानों और लाभुकों की सब्सिडी सीधे लोगों तक पहुंच रही है.

'नीतीश के दामन पर दाग नहीं'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'नीतीश जी के दामन पर आज तक भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं है. नीतीश ने बिहार में औरों की तरह 'चारा खाने' का काम नहीं किया है. नीतीश जी ने गरीबों के घर-घर राशन भेजने का काम किया है.'

उन्होंने भोजपुरी भाषा में हंसते हुए कहा कि भैया लालटेन फूट गईल, तेल बह गईल, ना पंजा चली ना ओकर खेल चली. चलाइए तीर, छोड़िए लालटेन. तीर चलाइये, लालटेन बुझाइये और कमल फूल खिलाइये. बता दें कि पिछले साल फरवरी में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें सीआरपीएम के 40 जवान शहीद हो गए थे.

Last Updated : Oct 31, 2020, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details