पटना:बिहार के महापर्व में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. कोरोनाकाल में बिहार चुनाव पर पूरा देश ही नहीं बल्कि अन्य देशों की सरकारें भी नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में बिहार में मतदान चुनाव आयोग की अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. चुनाव आयोग ने बिहार में कंट्रोल रूम की स्थापना कर की है. जिससे 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था
बिहार विधानसभा चुनाव-2020 को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. कोविड-19 को देखते हुए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर मतदान कर रहे हैं. पेट्रोलिंग के लिए 1 हेलीकॉप्टर, करीब 50 मोटरबोट और 1 एयर एम्बुलेंस स्टैंडबाय में तैनात की गई है.
- पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई
- हेलीकॉप्टर और मोटर बोट के जरिए निगरानी
- सीमावर्ती इलाकों को किया गया सील
- सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती
- कोविड-19 नियमों का किया जा रहा पालन
- हर मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त ईवीएम उपलब्ध
- 6 बजे तक कतार में लगे लोग कर सकेंगे वोटिंग कोविड-19 नियमों को लेकर सतर्क