बिहार

bihar

ETV Bharat / elections

सीतामढ़ी: DM की निगरानी में हो रही है वोट काउंटिंग - सीतामढ़ी

डीएम ने मतगणना केन्द्र पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए है. आसपास के इलाकों में विशेष पुलिस बलों की नियुक्ति की गई है.

DM की निगरानी में हो रही है वोट काउंटिंग

By

Published : May 23, 2019, 5:11 PM IST

Updated : May 23, 2019, 8:05 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में वोटों की गिनती लगातार जारी है. इस दौरान मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. वोटों की गिनती के दौरान जिले के डीएम लागातर केन्द्र की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं.

छावनी में तब्दील हुआ मतगणना केन्द्र
सीतामढ़ी लोकसभा सीट का काउंटिंग एमपी हाई स्कूल में हो रही है. जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था का खासा ध्यान रखा गया है. पूरे विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इस संबंध में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी एम रामचंद्रू डू खुद सुबह से मतगणना कार्यों का जायजा ले रहे हैं.

DM की निगरानी में हो रही है वोट काउंटिंग

इन दोनों के बीच है मुकाबला
इस सीट पर कुल 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं. लेकिन सीधे तौर पर मुकाबला जदयू उम्मीदवार सुनील कुमार और राजद के प्रत्याशी डॉक्टर अर्जुन राय के बीच है. मतगणना के दौरान आ रहे परिणाम में जदयू उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू अर्जुन राय से करीब 222000 वोटों से आगे चल रहे हैं, उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है.

Last Updated : May 23, 2019, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details