हिलसा विधानसभा चुनाव: त्रिकोणीय मुकाबले में जेडीयू, आरजेडी और एलजेपी ने ठोकी ताल - Bihar Election 2020
नालंदा जिले में हिलसा विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू, आरजेडी और एलजेपी में त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है. आरजेडी से अत्रि मुनि, जेडीयू के कृष्णा मुरारी शरण और एलजेपी के कुमार सुमन सिंह के बीच कांटे की टक्कर है.
हिलसा विधानसभा चुनाव
By
Published : Nov 2, 2020, 2:08 PM IST
नालंदा:जिले के हिलसा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए जमकर पसीना बहाया. इस विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल के अत्रि मुनि और शक्ति सिंह यादव, जनता दल (यू) के कृष्णा मुरारी शरण और लोक जनशक्ति पार्टी के कुमार सुमन सिंह उर्फ़ रंजीत सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.
हिलसा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता
कुल मतदाता
पुरुष मतदाता
महिला मतदाता
थर्ड जेंडर
3,01,516
1,58,009
1,43,500
07
चुनावी मैदान में 19 प्रत्याशी
प्रत्याशियों का नाम
पार्टी का नाम
अत्रि मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव
राष्ट्रीय जनता दल
कुमार सुमन सिंह उर्फ रंजीत सिंह
लोक जनशक्ति पार्टी
कृष्णा मुरारी शरण
जनता दल (यू)
जैनेंद्र कुमार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
रामविलास पासवान
बहुजन समाज पार्टी
अभय शंकर
राष्ट्रीय जन जन पार्टी
कुमार हरि चरण सिंह यादव
भारतीय मोमिन फ्रंट
नीरज शर्मा
जनता दल सेकुलर
ममता रानी उर्फ पिंकी देवी
प्रबल भारत पार्टी
रविंदर दास
शोषित समाज दल
राजीव नयन प्रसाद
द पलूरल्स पार्टी
राजू कुमार
जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक
श्यामकांत कुमार
नेशनल जागरण पार्टी
सूर्यमणि प्रकाश
जनतांत्रिक विकास पार्टी
अशोक कुमार
निर्दलीय
कपिल प्रसाद
निर्दलीय
दुलारचंद प्रसाद
निर्दलीय
मुनेंद्र कुमार
निर्दलीय
सुधीर कुमार
निर्दलीय
2015 का चुनावी परिणाम हिलसा विधानसभा सीट बिहार की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, इस सीट पर 2015 में राष्ट्रीय जनता दल ने जीत दर्ज की थी. 2015 में हिलसा में कुल 48.00 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2015 में राष्ट्रीय जनता दल से अत्रि मुनि उर्फ़ शक्ति सिंह यादव ने लोक जन शक्ति पार्टी की दीपिका कुमारी को 26,076 वोटों के मार्जिन से हराया था.