पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बंगाल विवाद बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग बंगाल के बारे में चर्चा कर रहे हैं वो बालिका गृह कांड मामला भूल गए क्या? सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को जिस तरह से लताड़ लगाई थी उसके बाद भी वो दही जमाए बैठे हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए जो बंगाल के बारे में बोलते हैं.
चिराग के बयान पर पलटवार
उन्होंने चिराग पासवान के 'फूट डालो और राज करो' की नीति वाले बयान पर कहा कि यह नीति कौन अपना रहा है, यह जनता साफ-साफ देख रही है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव के बाद नीतीश कुमार की पार्टी की क्या हैसियत है वह सबको पता चल जाएगा.