बिहार

bihar

ETV Bharat / elections

पटना में बोले तेजप्रताप- बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार, तेजस्वी होंगे मुख्यमंत्री - Bihar Election 2020

बिहार विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. इस दौरान आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी मुख्यमंत्री होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही बिहार में विकास की गंगा बहेगी.

आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव
आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव

By

Published : Nov 5, 2020, 5:59 PM IST

पटना:बिहार महासमर में सभी सियासी दिग्गज अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इसी क्रम में आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बन रही है. सरकार बनने के साथ ही तेजस्वी बिहार के नए मुख्यमंत्री होंगे.

'जनता ने पहले और दूसरे चरण में भारी समर्थन महागठबंधन को दिया है. तीसरे चरण में महागठबंधन को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है. बिहार में महागठबंधन की सरकार में विकास की गंगा बहेगी'- तेजप्रताप यादव, आरजेडी नेता

बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल की चुनाव प्रचार में सिर्फ एक दिन ही तेजप्रताप यादव तेजस्वी के साथ निकले थे. उसके बाद फिर अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र हसनपुर में 3 नवंबर को चुनाव हुआ है. तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज तेजप्रताप यादव चुनाव प्रचार को निकले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details