बिहार

bihar

ETV Bharat / elections

बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार की वजह कांग्रेस : तारिक अनवर - Bihar Assembly Elections 2020

बिहार चुनाव परिणाम के बाद महागठबंधन कुनबे में घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने महागठबंधन की सरकार नहीं बनने का सबसे बड़ा कारण कांग्रेस का खराब प्रदर्शन बता दिया.

कांग्रेस के खराब प्रदर्शन से हुई हार- तारिक
कांग्रेस के खराब प्रदर्शन से हुई हार- तारिक

By

Published : Nov 12, 2020, 1:37 PM IST

पटना:बिहार चुनाव परिणाम के बाद महागठबंधन की हार पर बवाल मचा हुआ है. इस बवाल के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर के बयान ने आग में घी डालने का काम किया है. तारिक अनवर ने महागठबंधन की सरकार नहीं बनने का सबसे बड़ा कारण कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को बताया.

'कांग्रेस को लेनी चाहिए हार की जिम्मेदारी'
कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि अगर कांग्रेस और ज्यादा मेहनत करती तो महागठबंधन की सरकार जरूर बनती. कांग्रेस को महागठबंधन की हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

प्रदेश कमेटी के सदस्यों पर हार का ठीकरा
तारिक अनवर ने हार की जिम्मेदारी प्रदेश कमेटी के सदस्यों पर थोपी और कहा कि 2015 के चुनाव में 41 सीटों पर लड़ी कांग्रेस 27 पर विजयी हुई थी, तो इस बार हमें उम्मीद थी कि हम पहले से ज्यादा सीट जरूर जीतेंगे. लेकिन जो चुनाव परिणाम आए वह चौंकाने वाले रहे.

ईटीवी भारत पर कांग्रेस नेता तारिक अनवर

'कांग्रेस के परफॉर्मेंस की हो समीक्षा'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा कि कांग्रेस के परफॉर्मेंस की समीक्षा होनी चाहिए. समीक्षा में जो भी नतीजे आते हैं उससे आलाकमान को अवगत कराना चाहिए. पार्टी हाईकमान को हार के कारणों की समीक्षा कर रिपोर्ट दूंगा.

'नीतीश से उम्मीद करना काल्पनिक'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा नीतीश कुमार को दिए गए सलाह पर उन्होंने कहा कि शायद दिग्विजय सिंह नीतीश कुमार के राजनीतिक इतिहास से भलीभांति अवगत नहीं है. नीतीश कुमार से किसी तरह का उम्मीद करना काल्पनिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details