बिहार

bihar

ETV Bharat / elections

बोले शत्रुघ्न- रोड शो करने वाले जल्द ही रोड पर आ जाएंगे, 23 मई को सब सामने होगा - patna sahib

पटना साहिब से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने अमित शाह के रोड शो पर निशाना साधते हुए कहा कि रोड शो करने वाले रोड पर आ जाएंगे. बता दें कि 16 मई को राहुल गांधी भी पटना में रोड शो करने वाले हैं.

statement-of-shatrughan-sinha-on-road-show-of-amit-shah

By

Published : May 14, 2019, 11:18 PM IST

पटना:पटना साहिब से महागठबंधन उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने अमित शाह के रोड शो पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो लोग रोड शो कर रहे हैं, वो बहुत जल्द रोड पर आ जाएंगे. 23 मई को सब कुछ सामने आ जाएगा. वहीं, अपने बयान में फंसे शत्रुघ्न से जब पूछा गया कि राहुल गांधी भी तो रोड शो करने आ रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा वो तो देश के आइकॉन हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा इफ्तार पार्टी में शरीक होने आशियाना रोड पहुंचे. उन्होंने पहले तो कुछ भी बोलने से मना कर दिया. लेकिन बाद में शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी बौखला गए हैं. उनके चेहरे पर अब निराशा दिख रही है, जो उनके हार का परिचायक है. इसलिए अब उन पर ज्यादा बोलना उचित नहीं है.

शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस उम्मीदवार

वन मैन शो..
शत्रुघ्न ने कहा कि मैं आपसी सद्भाव भाईचारे के लिए इफ्तार पार्टी में आया हूं इसलिए मुझे कुछ कहना नहीं है. शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर चुटकी लेते हुए कहा कि 'वन मैन शो एंड 2 मैन आर्मी' के लिए कुछ भी कहना उचित नहीं है. अब उनकी एक्सपायरी डेट आ चुकी है.

राहुल गांधी पूरे देश के आइकॉन है- शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरे देश के आईकॉन हैं. राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनते ही बीजेपी के गढ़ में अपना झंडा गाड़ दिया. यहां तक कि पीएम को गुजरात में भी जीत के लिए नाको चने चबाने पड़ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details