बिहार

bihar

ETV Bharat / elections

छिटपुट हिंसा के बीच छठे चरण का मतदान खत्म, 2014 से 2 प्रतिशत ज्यादा हुई वोटिंग

8 लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 127 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है. अगर वोटिंग प्रतिशत की बात की जाय तो 2014 की तुलना में इस बार कम वोटिंग हुई है.

By

Published : May 12, 2019, 5:39 PM IST

Updated : May 12, 2019, 6:30 PM IST

मतदान का दृश्य.

पटना : छठे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. छिटपुट हिंसा के बीच यह मतदान संपन्न हुआ. लोकतंत्र के इस महापर्व में जहां एक ओर 100 वर्ष से ज्यादा की वृद्ध महिलाओं ने हिस्सा लेकर लोगों को मतदान के प्रति प्रोत्साहित किया. वहीं दूसरी ओर गलती से गोली चलने से शिवहर में एक मतदान कर्मी की मौत हो गयी.

8 लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 127 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है. इस चुनाव में सैकड़ों लोगों ने नरकटिया में भाजपा सांसद संजय जायसवाल को लाठी-डंडों से घेर लिया. वहीं मोतिहारी में मतदान करने के बाद एक मतदाता की मौत हो गयी. अगर वोटिंग प्रतिशत की बात की जाय तो 2014 की तुलना में इस बार अधिक वोटिंग हुई है.

2019 में कुल 59.38 प्रतिशत मतदान हुए:-

  • बाल्मीकिनगर- 63.80 %
  • पश्चिम चंपारण- 63.90%
  • पूर्वी चंपारण- 58.70%
  • शिवहर- 60%
  • वैशाली- 61.37%
  • गोपालगंज- 59.20%
  • सिवान- 56.75%
  • महराजगंज- 52.12%


2014 लोकसभा में कुल 57.25 % मतदान:-

  • बाल्मीकिनगर- 61.80%
  • पश्चिम चंपारण- 60.49%
  • पूर्वी चंपारण- 57.16%
  • शिवहर- 56.73%
  • वैशाली- 59.12%
  • गोपालगंज- 54.60%
  • सिवान- 56.53%
  • महराजगंज- 51.57%
Last Updated : May 12, 2019, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details