बिहार

bihar

ETV Bharat / elections

बक्सर में बोले PM- 'मोदी को गाली देने का कॉम्पिटिशन तेज हो गया' - modi in bihar

'इस चुनाव के नतीजे निश्चित हैं, फिर एक बार मोदी सरकार.' मोदी ने कहा कि, बिहार और हिंदुस्तान में जहां भी चुनाव बाकी है वहां के लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि जीत निश्चित है, पर बूंद-बूंद से घड़ा भरता है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी.

By

Published : May 14, 2019, 2:52 PM IST

Updated : May 14, 2019, 5:01 PM IST

बक्सर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां पर चुनावी संभा को संबोधित करते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष को खुली चुनौती देते हुए कहा कि 'महामिलावटी लोग' यह साबित करें कि उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल में कोई बेनामी सम्पत्ति जमा की है.

'मोदी को गाली देने का कॉम्पिटिशन तेज हो गया'
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'इस चुनाव के नतीजे निश्चित हैं, फिर एक बार मोदी सरकार.' मोदी ने कहा कि, बिहार और हिंदुस्तान में जहां भी चुनाव बाकी है वहां के लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि जीत निश्चित है, पर बूंद-बूंद से घड़ा भरता है. इसलिए इस जीत को और भव्य बनाना है. आपके इस उत्साह और समर्थन का परिणाम है कि 6 चरणों के बाद विरोधी दलों की हालत पस्त है, उनके नेताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है. इसलिए ही मोदी को गाली देने का कंपटिशन तेज हो गया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी.

'महामिलावटी देश की सुरक्षा को दांव पर लगाने निकले हैं'
पीएम ने कहा कि कुछ लोग जो महामिलावटी हैं देश की सुरक्षा को दांव पर लगाने निकले हैं जिन्हें रोकना हम सभी का फर्ज है. सबको सुरक्षा और सम्मान हमारा प्रण है. 23 मई को जब नतीजे आएंगे और मोदी सरकार आएगी तो किसानों, दुकानदारों को हर महीने पेशन मिले इसकी योजना बनाई जाएगी. राष्ट्रीय व्यापारी आयोग को लेकर चर्चा हो रही है. बक्सर में मेगा फूड पार्क को स्वीकृति दी जा चुकी है.

'देश के अंदर और सीमा पर भी आतंकियों की सफाई हो रही'
पीएम ने कहा कि 2014 से पहले देश में आतंकी गतिविधियां होती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं. आज देश के अंदर और सीमा पर भी आतंकियों की सफाई हो रही है. पीएम ने कहा कि ये नया हिन्दुस्तान है जो आतंकियों को घर में घुसकर मारता है. इस देश से आतंकवाद खत्म होकर रहेगा.

पीएम ने कहा कि देश की 120 करोड़ जनता मेरे लिए परिवार है. लोगों ने मुझे ताकत दिया है जिससे मैं गरीबों के लिए कुछ कर पाया हूं.जनता मुझे प्यार करती है लेकिन कुछ लोगों को इससे परेशानी होती है.

Last Updated : May 14, 2019, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details