बिहार

bihar

ETV Bharat / elections

मधुबनी में बोले नीतीश मिश्रा- पांच साल में बिहार को बनाएंगे आत्मनिर्भर - Atma Nirbhar Bihar in five years

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और झंझारपुर के नवनिर्वाचित विधायक नीतीश मिश्रा ने अपनी जीत का श्रेय झंझारपुर के मतदाताओं को दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मिथिला के उत्थान और प्रगति के लिए लगातार काम करते रहेंगे. प्रदेश को पांच साल में आत्मनिर्भर बिहार बनाएंगे.

नवनिर्वाचित विधायक नीतीश मिश्रा
नवनिर्वाचित विधायक नीतीश मिश्रा

By

Published : Nov 12, 2020, 11:35 AM IST

मधुबनी:झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा का जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. इस दौरान नीतीश मिश्रा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. नीतीश मिश्रा ने अपनी जीत का श्रेय झंझारपुर के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को दिया.

'जनता ने मिथिला के बेटे को दिया स्नेह'
नीतीश मिश्रा ने कहा कि झंझारपुर की मतदाताओं को धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. झुंझारपुर के मतदाताओं ने करीब 95 हजार वोट दिए हैं. एनडीए को मिथिला में काफी समर्थन मिला है. मिथिला का बेटा होने के नाते मिथिला के विकास के लिए मिथिला के उत्थान, प्रगति के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे.

जीत के बाद नवनिर्वाचित विधायक नीतीश मिश्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

'एग्जिट पोल की केवल दो-तीन दिन चर्चा'
एग्जिट पोल पर उन्होंने कहा कि ऐसे आंकड़े दो-तीन दिन चर्चा का विषय बने रहते हैं, लेकिन अधिकांश साइलेंट वोटर्स एनडीए के हैं. ऐसे वोटर्स चुपचाप मतदान करते हैं जिससे उनकी गणना नहीं हो पाती है. ऐसे लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के विश्वास पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

आत्मनिर्भर बिहार का लिया संकल्प
नीतीश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर बिहार का संकल्प है, इस पर हम लोग मिलकर काम करेंगे. 12 करोड़ बिहारवासी सभी मिलकर आत्मनिर्भर बिहार बनाने का काम 5 साल में करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details