पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में होने वाली एनडीए की डिनर डिप्लोमेसी में भाग लेंगे. शीर्ष नेताओं की इस डिनर डिप्लोमेसी से पहले आज विशेष राज्य के दर्जे और ईवीएम को लेकर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवाल पर खुलकर अपनी बात रखी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ईवीएम के आने से चुनाव पारदर्शी हुआ है. लेकिन जो हारने लगाता है ईवीएम को लेकर सवाल उठाने लगता. मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए की केंद्र में सरकार बनेगी तो घटक दल भी शामिल होंगे. हम साथ लड़े हैं इसलिए मतदान के बाद एनडीए नेताओं का मिलना हो रहा है. हम लोग आपस में बातचीत करेंगे.
'ईवीएम के आने के बाद से चुनाव में काफी पारदर्शिता आई'
मुख्यमंत्री आज अचानक बिहार म्यूजियम का निरीक्षण करने पहुंच गए. म्यूजियम निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नीतीश ने कहा कि हम लोगों को शुरू से लग रहा था बहुमत मिल जाएगा और एग्जिट पोल में ऐसा ही दिख रहा है. 23 मई को रिजल्ट उसी तरह से आने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री ने ईवीएम पर विपक्ष के सवाल को बोगस बताया. नीतीश ने कहा कि ईवीएम के आने के बाद से चुनाव में काफी पारदर्शिता आई है. बहुत चुनाव ईवीएम से हो चुके हैं. हम लोगों को पूरा भरोसा है, लेकिन जब विपक्ष हारने लगता है तब ईवीएम के विरोध में बोलने लगता है.