पटना: बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होना है. पहले चरण में बिहार सरकार के 8 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है. एनडीए के 9 बड़े चेहरे मैदान में है, जिनमें से ज्यादातर सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.
दांव पर दिग्गजों की साख
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत जेडीयू और बीजेपी कोटे के चार-चार मंत्री चुनावी मैदान में है जिनका भाग्य बुधवार को ईवीएम में कैद हो जाएगा. जेडीयू कोटे के मंत्री जहां त्रिकोणीय संघर्ष में फंसे हैं. वहीं, बीजेपी कोटे के मंत्री आमने-सामने की लड़ाई लड़ रहे हैं. आइये एक नजर डालते हैं पहले चरण के 9 बड़े चेहरों पर जो चुनावी मैदान में है:
पहले चरण की त्रिकोणीय जंग
- सबसे दिलचस्प लड़ाई दिनारा विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल रही है. जहां विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह के खिलाफ बीजेपी के बागी उम्मीदवार राजेंद्र सिंह मैदान में हैं. राजेंद्र सिंह एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा आरजेडी ने विजय मंडल को मैदान में उतारा है.
- जहानाबाद से शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा मैदान में है. कृष्ण नंदन वर्मा के खिलाफ आरजेडी की ओर से सुदय यादव चुनावी मैदान में है. दिवंगत मुद्रिका यादव के मौत के बाद उपचुनाव में सुदय यादव चुनाव जीते थे. लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से इंदु देवी कश्यप चुनाव लड़ रहीं है.
- जमालपुर से ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार मैदान में हैं. शैलेश कुमार के खिलाफ अजय कुमार सिंह को कांग्रेस पार्टी ने मैदान में उतारा है. लोक जनशक्ति पार्टी की मौजूदगी से लड़ाई दिलचस्प है. लोक जनशक्ति पार्टी में दुर्गेश कुमार सिंह को मैदान में उतारा है.
- राजपुर से परिवहन मंत्री संतोष निराला मैदान में हैं. कांग्रेस पार्टी ने विश्वनाथ राम को मैदान में उतारा है. बहुजन समाज पार्टी की तरफ से संजय राम और लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से निर्भय कुमार निराला चुनाव के मैदान में हैं. यहां बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.
- चैनपुर से खनन मंत्री ब्रजकिशोर विंद चुनाव लड़ रहे हैं. बिंद के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने प्रकाश सिंह को मैदान में उतारा है. जबकि बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर मोहम्मद जमा खान मैदान में हैं.
- वहीं, इमामगंज से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. जीतन राम मांझी के खिलाफ आरजेडी की तरफ से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी मैदान में है. इसके अलावा शोभा देवी एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं है. यहां भी मुकाबला त्रिकोणीय है.
विधानसभा क्षेत्र | पहले चरण में दिग्गज चेहरे |
दिनारा | जय कुमार सिंह (जेडीयू), राजेंद्र सिंह (एलजेपी), विजय मंडल (आरजेडी) |
जहानाबाद | कृष्ण नंदन वर्मा (जेडीयू), सुदय यादव (आरजेडी), इंदु देवी कश्यप (एलजेपी) |
जमालपुर | शैलेश कुमार (जेडीयू), अजय कुमार सिंह (कांग्रेस), दुर्गेश कुमार सिंह (एलजेपी) |
राजपुर | संतोष निराला (जेडीयू), विश्वनाथ राम (कांग्रेस), संजय राम (बीएसपी), निर्भय कुमार निराला (एलजेपी) |
चैनपुर | ब्रजकिशोर विंद (बीजेपी), प्रकाश सिंह (कांग्रेस), मोहम्मद जमा खान (बीएसपी) |
इमामगंज | जीतन राम मांझी (हम), उदय नारायण चौधरी (आरजेडी), शोभा देवी (एलजेपी) |