पटना :17वीं लोकसभा चुनाव की नतीजों में एनडीए ने बिहार में महागठबंधन का सूपड़ा साफ कर दिया. गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना में एनडीए की बढ़त धीरे-धीरे जीत में तब्दील होती गई और प्रदेश की 40 में से 39 सीटों पर जीत के साथ एनडीए को प्रचंड बहुमत हासिल हुई. सिर्फ किशनगंज में ही कांग्रेस जीत हासिल कर सकी.
17वीं लोकसभा के गठन के लिए देशभर में 543 में से 542 सीटों (एक सीट पर फिलहाल रोक है) पर 7 चरणों में चुनाव कराए गए थे. बिहार में भी 40 सीटों पर सभी 7 चरणों में मतदान हुए थे.
मतगणना में ऐसे रहे रूझान
- एनडीए ने बिहार की 39 सीटों पर जीत हासिल की.
- एक सीट पर जदयू आगे चल रही है. अनुमान है कि वो सीट भी एनडीए की झोली में आएगी.
- पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से रामकृपाल यादव 44544 वोट से आगे
- रामकृपाल यादव पहुंचे मतगणना केंद्र
- पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी रामकृपाल यादव को कुल मिला वोट 4 लाख 84 हजार 292
- मुंगेर - जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह 1लाख 24 हजार 253 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.जावेद आजाद 30018 वोटो से आगे
- 16 राउंड- जमुई में चिराग पासवान के खाते में 3 लाख 80 हजार 958 वोट, जबकि भूदेव चौधरी- 2 लाख 12 हजार 066 वोट मिले.
- चिराग 1 लाख 68 हजार 892 मतों से आगे.
- पाटलिपुत्रा से 8824 मतो से रामकृपाल आगे.
- सासाराम से छेदी पासवान ने दर्ज की जीत, औपचारिक घोषणा बाकी.
- खगड़िया-एनडीए प्रत्यासी चौधरी महबूब अली कैसर 1 लाख 50 हजार वोट से वीआईपी के मुकेश सहनी से आगे.
- बेतिया: पश्चिमी चम्पारण लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ.संजय जयसवाल 226908 वोट से आगे.
- एनडीए को लगातार मिल रही बढ़त के बाद राजद के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने हार स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन इस हार की समीक्षा करेगा.
- जमुई में 14वें राउंड में एनडीए के उम्मीदवार चिराग पासवान 1लाख 47 हजार 261 वोट से आगे है.
- रविशंकर प्रसाद 1 लाख 83 हजार 432 वोटों से आगे.
- पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव 315 वोटो से आगे.
- पटना साहिब में आठ राउंड की गिनती समाप्त हुई.
- पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद 1 लाख 44 हजार 490 वोटों से आगे.
- अब तक रविशंकर प्रसाद को 2 लाख 57 हजार 385 मिले है. तो वहीं, उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी शत्रुध्न सिन्हा को 1 लाख 29 हजार 672 वोट
- 33 बक्सर लोकसभा क्षेत्र से अश्वनी कुमार चौबे 42 हजार 426 मतों से आगे.
- अब तक अश्विनी कुमार चौबे को 1 लाख 38 हजार 182 मत जबकि राजद प्रत्यासी को जगदानंद 95 हजार 756 को मत मिले हैं.
- सारण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के राजीव प्रताप रूडी को 2 लाख 33 हजार 285 मत मिले हैं, जबकि राजद के चंद्रिका राय को 1 लाख 62 हजार 117 मत प्राप्त हुए हैं.
- महाराजगंज से भाजपा के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को 3 लाख 61 हजार 034 मत मिले हैं. वहीं, राजद के रणधीर कुमार सिंह को 1 लाख 68 हजार 628 मत प्राप्त हुए हैं.
- दानापुर में 11 राउंड काउंटिंग पूरी हुई
- मनेर में 10 राउंड काउंटिंग पूरी हुई
- फुलवारी शरीफ में 7 राउंड काउंटिंग पूरी हुई
- मसौढ़ी में 4 राउंड काउंटिंग पूरी हुई
- पालीगंज में 7राउंड काउंटिंग पूरी हुई
- विक्रम में 12 राउंड काउंटिंग पूरी हुई
- दरभंगा से गोपालजी ठाकुर ने दर्ज की जीत.
- मुंगेर - जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह 39191 वोटों से आगे चल रहे हैं. नीलम देवी - 72809 और राजीव रंजन - 112000
- मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू के उम्मीदवार दिनेशचंद्र यादव आठवें राउंड में 75875 हजार मतों से आगे राजद के शरद यादव पीछे चल रहे हैं.
- बिहार का अररिया लोकसभा क्षेत्र संख्या 9 लाइव अपडेट 82168 मतों एनडीए के प्रदीप सिंह आगे चल रहे हैं.
- खगड़िया से एनडीए के महबूब अली कैसर निर्णायक बढ़त की ओर 81721 वोट से महागठबंधन के प्रत्यासी मुकेश साहनी से आगे.
- भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी कहा देशहित में जनता ने दिया है जनादेश. भारत के नागरिकों की जीत हुई है.
- रोहतास- डेहरी विधानसभा उपचुनाव के एनडीए के प्रत्याशी ई.सतनारायण यादव 14363 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- उजियारपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के नित्यानंद राय से रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा 70723 वोट से पीछे.
- रविशंकर प्रसाद 1लाख 9 हजार 175 वोटों से आगे.
- पाटलिपुत्रा में मीसा भारती की बढ़त में आई कमी, मात्र 2450 वोटों से आगे हैं मीसा.
- 6 राउंड की मतगणना सम्पन्न
- कटिहार जदयू के दुलाल गोस्वामी 68000 वोट से आगे
- भाजपा के गोपाल जी ठाकुर 15वें राउंड की मतगणना के बाद 2 लाख 05 हज़ार 381 वोट से आगे. गोपाल जी को 4 लाख 43 हज़ार 861 मत मिले.
- राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी को 2 लाख 38 हज़ार 480 मत मिले.
- बिहार में जदयू कार्यालय में जश्न का माहौल.
- पांचवे राउंड में अररिया बिहार लोकसभा क्षेत्र संख्या 9 से एनडीए के प्रदीप सिंह 72470 वोटों से लीड कर रहे हैं
- 5वें राउंड में एलजेपी प्रत्याशी पशुपति कुमार पारस 34 हजार वोट से आगे चल रहे हैं
- रविशंकर प्रसाद अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुध्न सिन्हा पर बड़ी बढ़त बनाते हुए.
- रविशंकर प्रसाद 88 हाजर 5 सौ 80 वोटों से आगे.
- रविशंकर प्रसाद अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा पर बड़ी बढ़त बनाते हुए.
- रविशंकर प्रसाद 88 हाजर 5 सौ 80 वोटों से आगे.
- जदयू के दुलाल गोस्वामी 24000 वोट से आगे.
- बेगूसराय गिरिराज सिंह 77026 मतों से आगे.
- बेगूसराय में राजद समर्थकों का हंगामा. ईवीएम बदलने का आरोप लगा कर रहे हंगामा.
- काउंटिंग हाल के अंदर पुलिस से हो रही नोक झोंक झड़प के आसार.
- नवादा लोकसभा से चंदन सिंह 6137 मतों से आगे चल रहे हैं
- सुपौल से जदयू के दिलेश्वर कामैत चौथे राउंड में 60 हजार मतों से आगे
- मुंगेर - राजीव रंजन सिंह 9198 वोट से आगे चल रहे है.
- दूसरे राउंड की समाप्ति के बाद एलजेपीके चिराग पासवान 17944 मत से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भूदेव चौधरी से आगे
- भाजपा के गोपालजी ठाकुर आठवें राउंड की मतगणना के बाद 1 लाख 15 हज़ार 251 वोट से आगे.
- गोपालजी को 2 लाख 33 हज़ार 627 मत मिले. राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी को 1 लाख 22 हज़ार 377 मत मिले.
- पाटलिपुत्रा सीट से राजद की मीसा भारती 9762 वोट से आगे.
- रविशंकर प्रसाद अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी शत्रुध्न सिन्हा से 52 हजार वोटो से आगे
- म़ुंगेर लोकसभा क्षेत्र में इवीएम से पहले चरण के मतपत्र की गिनती हुए समाप्त.
- जिला निर्वाची पदाधिकारी के सरकारी आकड़े के अनुसार एनडीए के जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को 16023 मत मिला.
- वहीं महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी को 6835 मत मिले.
- पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को मिली बढ़त, शत्रुघ्न पीछे.
- पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव को मिली बढ़त.
- गया से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पीछे.
- डेहरी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सत्यनारायण सिंह यादव 934 वोट से आगे
- वाल्मीकि नगर से जेडीयू उम्ममीदवार बैधनाथ महतो आगे
- गया से जेडीयू के विजय मांझी आगे चल रहे है
- उजियारपुर से नित्यानंद राय आगे चल रहे हैं
- दरभंगा से भाजपा के गोपालजी ठाकुर आगे.
- वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र पहला राउंड- जदयू 6906, कांग्रेस 1006 जदयू आगे
- पश्चिम चंपारण बीजेपी के संजय जायसवाल 16000 मतों से आगे
- मधुबनी- झंझारपुर लोकसभा सीट से nda के जदयू रामप्रीत मंडल 3500 मतों से आगे
- दरभंगा से भाजपा के गोपालजी ठाकुर आगे.