गया:बिहार के महासमर-2020 में 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है. गया जिले में सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होना है. दस विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 172 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. जिले की कई सीटों पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.
इमामगंज विधानसभा क्षेत्र
इमामगंज विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, यह क्षेत्र जिले की वीआइपी सीट है. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी के बीच मुकाबला है. पिछली बार भी इन्हीं दोनों के बीच मुकाबला था जिसमें जीतनराम मांझी ने जीत हासिल की थी. इस बार एलजेपी की कुमारी शोभा सिन्हा के चुनावी मैदान में आने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. इस सीट से कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
बोधगया विधानसभा क्षेत्र
बोधगया से पूर्व सांसद के बेटे कुमार सर्वजीत और पूर्व सांसद हरि मांझी के बीच कड़ी टक्कर है. हालांकि इस विधानसभा क्षेत्र से कुल 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है. 2015 में बीजेपी प्रत्याशी श्यामदेव पासवान चुनाव हार गए थे.
बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र
बाराचट्टी विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की समधन ज्योति मांझी चुनावी मैदान में है. वहीं, गया सांसद की बहन समता देवी भी चुनावी मैदान में उतरी है. बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में इन्ही दोनों के बीच कड़ी टक्कर है. हालांकि इस विधानसभा क्षेत्र में 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
गया शहरी विधानसभा क्षेत्र
गया शहरी विधानसभा क्षेत्र में 30 सालों से यहां का प्रतिनिधित्व बीजेपी प्रत्याशी कर रहे है. बीजेपी के प्रेम कुमार का मुकाबला कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव से है. वही शहरी क्षेत्र के 27 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में जातीय गोलबंद से लेकर धार्मिक समीकरणों पर आधारित चुनाव होता हैं.
टिकारी कीला में त्रिकोणीय मुकाबला
टिकारी विधानसभा क्षेत्र से हम पार्टी के अनिल कुमार, कांग्रेस के सुमंत कुमार और एलजेपी के कमलेश शर्मा के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस विधानसभा क्षेत्र से कुल 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. हम प्रत्याशी अनिल कुमार हैट्रिक लगा चुके हैं. हालांकि पिछले चुनाव में बगावत कर हम में गए तो हार का सामना करना पड़ा था.