बिहार

bihar

ETV Bharat / elections

नालंदा विधानसभा: 7वीं जीत दर्ज करने के लिए चुनावी मैदान में जेडीयू के श्रवण कुमार - Bihar Election 2020

बिहार विधानसभा चुनाव में नालंदा विधानसभा क्षेत्र से 7वीं दर्ज करने के लिए जेडीयू के श्रवण कुमार चुनावी मैदान में है. श्रवण कुमार को नीतीश कुमार को करीबी बताया जाता है. जेडीयू के श्रवण कुमार को कांग्रेस, एलजेपी और आरएलएसपी से कड़ी टक्कर मिल रही है.

नालंदा विधानसभा क्षेत्र
नालंदा विधानसभा क्षेत्र

By

Published : Nov 2, 2020, 12:45 PM IST

नालंदा: जिले के नालंदा विधानसभा क्षेत्र का चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. इस विधानसभा क्षेत्र से बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार लगातार सातवीं बार चुनावी जीत हासिल करने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं. जिन्हें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गुंजन पटेल, लोक जनशक्ति पार्टी से राम केश्वर प्रसाद, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के सोनू कुमार से कड़ी टक्कर मिल रही है. श्रवण कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाते है और लंबे समय से नीतीश के साथ है.

नालंदा विधानसभा क्षेत्र मतदाता

कुल मतदाता पुरुष मतदाता महिला मतदाता थर्ड जेंडर
3,07,434 1,61,884 1,45,542 08

चुनावी मैदान में 20 प्रत्याशी

प्रत्याशी का नाम पार्टी का नाम
श्रवण कुमार जनता दल (यू)
गुंजन पटेल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
राम केश्वर प्रसाद लोक जनशक्ति पार्टी
सोनू कुमार राष्ट्रीय लोक समता पार्टी
अजय कुमार जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक
अशोक कुमार लोक जन विकास मोर्चा
इंद्रजीत पासवान पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक
कौशलेंद्र कुमार जनतांत्रिक विकास पार्टी
मनी कुमार सिंह बहुजन लोकदल
राजकुमार सिंह भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी
राजीव कुमार युवा बिहार सेना
ब्रह्मदेव प्रसाद शोषित समाज दल
संजीव रंजन कुमार सिंह राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य
संजुक्ता कुमारी मानववादि जनता पार्टी
मोहम्मद असगर भारती निर्दलीय
कुमार राजेश निर्दलीय
देव कुमार निर्दलीय
वंदना सिन्हा निर्दलीय
राहुल रोशन निर्दलीय
सुमंत विक्रम राव निर्दलीय

2015 के चुनावी परिणाम
2015 के विधानसभा चुनाव मेंजेडीयू के श्रवण कुमार ने बीजेपी के कौशलेंद्र कुमार को हराया था. श्रवण कुमार को 72,596 वोट मिले थे जबकि तो कौशलेंद्र कुमार के खाते में 69,600 वोट पड़े थे. इस चुनाव में श्रवण कुमार ने 2 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details