बिहार

bihar

ETV Bharat / crime

बांका: वर्चस्व की लड़ाई में युवक के सीने में मारी गोली, भागलपुर ले जाने के क्रम में हुई मौत - banka murder news

बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के बाछनी गांव में वर्चस्व की लड़ाई में एक युवक को गोली मार दी गई. भागलपुर ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान डब्ल्यू मंडल के रूप में हुई है.

Banka crime
युवक की हत्या

By

Published : Mar 17, 2021, 11:06 PM IST

बांका:जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के बाछनी गांव में वर्चस्व की लड़ाई में एक युवक को गोली मार दी गई. भागलपुर ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान डब्ल्यू मंडल के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें- गांजा और शराब के साथ पांच लोग गिरफ्तार, कांवड़ियों के वेश में कर रहे थे तस्करी

जानकारी के अनुसार दो गुट में पहले से चल रहे खूनी संघर्ष चल रहा था. हाल में नल जल योजना में जलापूर्ति को लेकर विवाद हुआ था. जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया गया. परिजनों ने संजय मंडल सहित अन्य लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है. गोली डब्ल्यू के सीने में लगी थी. गौरतलब है कि करीब डेढ़ माह पहले डब्ल्यू के भाई पवन मंडल को गोली मारी गई थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था.

वर्चस्व की लड़ाई में गई जान
बाछनी गांव में आपसी रंजिश में चली गोलीबारी में डब्ल्यू मंडल को घर मे घुसकर सीने में गोली मारी गई. गंभीर स्थिति में परिजन युवक को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉ अशोक कुमार साह ने घायल की गंभीर स्थिति देख प्राथमिक इलाज के बाद भागलपुर रेफर कर दिया.

भागलपुर ले जाने के क्रम में युवक की मौत हो गई. मृतक के छोटे भाई पवन ने पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी पर सुपारी देकर गोली मरवाने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि 3 साल पहले कुशमाहा पंचायत की मुखिया के पति नवल चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसको लेकर लगातार दो पक्षों में लड़ाई जारी है.

गोलीकांड में शामिल एक युवक गिरफ्तार
अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई है. मामले को लेकर मृतक के परिजनों से बयान लिया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वालों में शामिल एक युवक संजय मंडल को गिरफ्तार लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले पर पुलिस की पैनी नजर है. अभी परिजनों से प्राथमिकी को लेकर आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details