पूर्णिया:बिहार केपूर्णिया में महिला का शव बरामद(Dead Body Of Woman Found In Purnea) हुआ है. जिले के कसबा थाना क्षेत्र के दोगछी नहर के पास बच्चों ने खेलते समय महिला की लाश को देखने के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों को बताया. जिसके बाद पूरे गांव में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को छानबीन कर गिरफ्तार किया है और मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः बगहा में तिरहुत नहर से तीन दिन में 3 अज्ञात शव बरामद, अबतक नहीं हुई लाश की पहचान
महिला का गला रेतकर शव फेंका:दरअसल, यह मामला जिले के कसबा थाना क्षेत्र (Kasba Police Station Area) का है. जहां अपराधियों ने गांव के ही महिला की गला रेतकर हत्या कर दिया और लाश को ले जाकर नहर के किनारे पर फेंक दिया है. महिला के पति दिनेश पासवान ने बताया कि दोनों आरोपी मुन्ना और रुपेश ने पत्नी को काफी परेशान करता था. जिसके बाद उसने पुलिस थाने में जाकर इसकी शिकायत भी की थी, जिसके बावजूद भी दोनों आरोपी हमारी पत्नी को अपने साथ रखना चाहते थे.