बिहार

bihar

ETV Bharat / crime

पति देर से घर आया तो पत्नी ने बेलन से पीटकर किया लहूलुहान, बदले में देवर ने तोड़ी भाभी की नाक - पत्नी ने पति को पीटा

बिहार के शेखपुरा में पत्नी ने बेलन से पीटकर पति को घायल कर दिया. वह पति के देर से घर आने के चलते नाराज थी. बदले में देवर ने मुक्का मारकर भाभी की नाक तोड़ दी. पढ़ें पूरी खबर...

Sushmita Kumari
सुष्मिता कुमारी

By

Published : Sep 4, 2021, 8:16 AM IST

शेखपुरा:पति देर से घर आया तो नाराज पत्नी झगड़ा करने लगी. उसने बेलन से पीट-पीटकर पति को लहूलुहान कर दिया. परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद सास, ससुर और देवर ने मिलकर महिला की पिटाई की. देवर ने मुक्का मारकर भाभी की नाक तोड़ दी. घटना बिहार के शेखपुरा (Sheikhpura) जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र (Barbigha Municipal Council Area) की है.

यह भी पढ़ें-OMG! चलती ट्रेन से बेटा हाथ से छूटा तो बचाने में मां भी पटरी पर गिरी, गुजर गई पूरी ट्रेन, देखें वीडियो

माउर गांव के अंकित कुमार की शादी सुष्मिता कुमारी से हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है. अंकित रात को देर से घर आया तो सुष्मिता उससे लड़ने लगी. उसने पीटकर अंकित को घायल कर दिया. इसके बाद ससुराल के लोगों ने महिला की पिटाई की और उसे घर से निकाल दिया. सुष्मिता 3 महीने की गर्भवती है.

अंकित कुमार को पूरी रात ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. वहीं, सुष्मिता की नाक की हड्डी टूट गई है. उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. इस संबंध में दोनों पक्ष ने बरबीघा थाना में एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस को दिए आवेदन में सुष्मिता ने बताया है कि मेरे पति अंकित कुमार रात को काफी देर से घर पहुंचे. मैंने उनसे कहा कि इतनी देर से घर क्यों आते हैं तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू दी.

सुष्मिता ने बताया है कि देवर अभिषेक उर्फ गोपाली सिंह ने नाक की हड्डी तोड़कर मुझे जख्मी कर दिया. अन्य देवर सूरज कुमार और छोटू कुमार के साथ ससुर विनोद सिंह व सास रेखा देवी ने भी मेरे साथ मारपीट की. इनलोगों ने मेरे सारे गहने और पैसे छीन लिए. दहेज के रूप में मोटी रकम और जेवरात लेने के बाद भी मुझे प्रताड़ित किया जाता है. मायके से रुपए लाने के लिए कहा जाता है. इसके चलते मैंने केस दर्ज कराया तो 17 जुलाई 2021 को थाना में समझौता करा दिया गया. इसके बावजूद ससुराल के लोग मुझे प्रताड़ित करते रहे.

दूसरी ओर सुष्मिता के ससुर विनोद सिंह ने भी बरबीघा थाना में केस दर्ज कराया है. इसमें कहा गया है कि मेरे भाई की तबीयत खराब हो गई थी. वह बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती था. मेरा बेटा अंकित कुमार चाचा को देखने चला गया और देर रात घर पहुंचा तो उसकी पत्नी सुष्मिता कुमारी ने गाली गलौज करते हुए बेलन से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. ‌उसके चीखने-चिल्लाने पर हमलोग पहुंचे और बचाया. नहीं तो बहू मेरे बेटे की हत्या कर देती.

यह भी पढ़ें-गोपाल मंडल ने तेजस में प्रहलाद की छीन ली थी सोने की चेन! पूरा रास्ता किया था परेशान, सुनें पूरी कहानी...

ABOUT THE AUTHOR

...view details