पटना: राजधानी के दीघा (Theft In Digha) थाना इलाके में स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट में रहने वाले 55 लाख की जेवर सहित तीन लाख रुपये कैश शातिर ने दोपहर में ही उड़ाये लिए. चोरी की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज में शातिर चोर लाल रंग के बैग में लेकर जाते हुए दिखता है. पीड़ित शख्स ने पहचान भी कर ली है. लेकिन घटना के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद पटना पुलिस ने अभी तक शातिर को पकड़ा नहीं पायी है.
ये भी पढ़ें:पटना में 'चोरी वाली रात'! ज्वेलरी दुकान से लाखों के जेवरात और राशन दुकान से 6 लाख कैश उड़ाए
दरअसल, पटना के दीघा आशियाना रोड स्थित सूर्या दीघा कंपाउंड सोसायटी के B ब्लॉक 206 में रहने वाले फ्लिप्स कंपनी शो रूम के मालिक सुमित कुमार शर्मा के घर में दिन दहाड़े शातिर चोर ने फ्लैट के लॉक को आसानी से तोड़कर घर में घुस गया और अलमीरा के लॉकर को मास्टर चाबी से खोलकर उसमें रखे गए 55 लाख कीमत की गहने और तीन लाख कैश रुपए लेकर फरार हो गया.
घटना की जानकारी के होने के बाद पीड़ित ने दीघा पुलिस को इसकी जानकारी दी. घटना के दिन दोपहर के समय सीसीटीवी फुटेज खंगलाने के बाद उन्होंने फुटेज में एक संदिग्ध चोर दिखा. दीघा थाना पुलिस को सीसीटीवी वीडियो का फुटेज मिल चुका है. लेकिन अभी तक पुलिस ने शातिर को पकड़ नहीं सकी है.
वहीं इस घटना के बाद पीड़ित परिवार बुरी तरह से टूट चुका है. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से अपनी बात पुलिस आलाधिकारियों से लेकर सरकार से गुहार लगाते शातिर चोर को गिरफ्तार किये जाने की मांग की है. पीड़ित परिवार को भरोसा है कि सीसीटीवी फुटेज से पुलिस शातिर को पकड़ लेगी.
इसे भी पढ़ें- मालसलामी थाने से महज 20 कदम की दूरी पर ड्राई फ्रूट और मोबाइल की दुकान में लूट, पुलिस पर उठे सवाल