बिहार

bihar

ETV Bharat / crime

नालंदा में बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी - नालंदा के सिलाव के एक घर में चोरी

नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बंद से चोरी कर ली. घर का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपए के सामान की चोरी कर ली. थानाध्यक्ष ने कहा, चोर जल्द पकड़ा जाएगा. जांच जारी है.

चोरी के सामानों को दिखाती महिला

By

Published : Apr 3, 2021, 10:49 PM IST

नालंदा: सिलाव थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपए की बहुमूल्य सामानों की चोरी कर ली. चोरी सिलाव न्यू ब्लॉक के समीप बायपास से महज 100 फीट की दूरी पर स्थित पावाडीह निवासी नरेश सिंह के मकान में हुई है. इस मकान में थाना क्षेत्र पांकी ग्राम निवासी मनोज कुमार अपने पूरे परिवार के साथ किराए पर रह रहे थे, जो होली में अपने पैतृक गांव पांकी चले गए थे.

चोरी के बाद बिखरे सामान

यह भी पढ़ें- 'पश्चिम बंगाल चुनाव' में नीतीश डटे पर 'प्रचार' से क्यों हटे ?

हर दिन सुबह आते थे गृहस्वामी
मनोज कुमार ने बताया कि घर बंद रहने के बाबजूद मैं प्रतिदिन सुबह आता था और घर की देखभाल करता था. बताया कि शुक्रवार की शाम भी घर को सही सलामत बंद कर अपने गांव को चले गए थे. शनिवार की सुबह जब सिलाव पहुंच कर मकान के पास आया तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है. घर के बाहर खेत में भी कुछ सामान बिखरा था. घर के अंदर जाने पर देखा कि कमरे में रखा गोदरेज भी टूटा है. साथ ही साथ अन्य सामान भी बिखरे पड़े थे.

जल्द पकड़ा जाएगा चोर
उन्होंने बताया कि गोदरेज में रखा सोने का लॉकेट, अंगूठी, 50 हजार नगद एवं जरूरी दस्तावेज गायब थे. इसके आलावे अन्य कमरों के बक्से में रखा मंहगे बर्तन, साड़ी आदि बहुमुल्य समान गायब था. पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि जैसे ही घर में चोरी होने की जानकारी हुई. मैंने हो हल्ला किया तो पड़ोसी जितेंद्र सिंह पहुंचे. उसके बाद फौरन चोरी की घटना घटित होने की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी. इस संबंध में अज्ञात चोर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि घटना हुई है, इसकी जांच की जा रही है, चोर बहुत जल्द पकड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details