रोहतास: बिहार के रोहतास में मिल मालिक के यहां तगादा करने पहुंचे एक गल्ला कारोबारी की संदिग्ध स्थिति में मौत (Suspicious Death of Businessman in Rohtas ) हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. मृतक की बेटियों ने आरोप लगाया कि उसके पिता की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि तकरीबन 6 घंटे तक परिजनों को मनाने में पुलिस लगी रही. तब जाकर परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए. घटना डेहरी इलाके के स्टेशन रोड की है.
ये भी पढ़ेंःरोहतास: संदिग्ध परिस्थिति में शिक्षिका की मौत, परिजनों में मचा हाहाकार
बकाया वसूली के लिए गए था मृतकः घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि डेहरी के स्टेशन रोड में स्थित एक राइस मिल के संचालक के घर पर त्रिवेणी साह बकाया वसूली के लिए गए थे. अचानक वहां उनकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई. मृतक मूल रूप से काराकाट थाना क्षेत्र के चांदी के निवासी थे. मृतक की की तीन बेटियां हैं. इधर परिजनों का आरोप है कि गल्ला कारोबारी त्रिवेणी साह एक राइस मिल के मालिक के यहां बकाया वसूली के लिए गए हुए थे. बाद में जानकारी मिली थी त्रिवेणी साह की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया।
अचानक तबीयत बिगड़ने पर हुई मौतःराइस मिल संचालक अजय यादव का कहना है कि त्रिवेणी साह उनके घर पर आए और नीचे वाले खुले हॉल में बैठ गए. इसके बाद अचानक उल्टी करने लगे. इस कारण तबीयत बिगड़ गई और सोफे पर ही लुढक गए. मामले की नजाकत को देखकर पुलिस को फोन किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी. वहीं डेहरी थाने के थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि डेहरी के स्टेशन रोड में एक शख्स की संदिग्ध मौत हो गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.