बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में नवमी क्लास की छात्रा की हत्या (Student Murder In Begusarai) कर अपराधियों ने शव को झाड़ी में फेक दिया और मौके से फरार हो गए. झाड़ी से छात्रा का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर वार्ड नंबर 2 करूआहा चौर की है. मृतका की पहचान वार्ड 02 निवासी श्याम मालाकार की 15 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-नशेड़ी पति ने की दहेज के लिए पत्नी की हत्या, भाई ने 4 लोगों पर दर्ज कराई FIR
झाड़ी से छात्रा का शव बरामद: सपना परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय गढपुरा में नवमी वर्ग की छात्रा थी. इधर घटना के बाद परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजन का आरोप है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया. घटना की जानकारी पाकर बखरी डीएसपी चंदन कुमार, गढपुरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनन्द समेत कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की.