पूर्णिया: रविवार को पूर्णिया में दुकानदार पर चाकू से हमला (Shopkeeper was Attacked with knife in Purnea) कर दिया. गारमेंट्स दुकानदार को उधार कपड़ा लिए व्यक्ति से तगादा करना भारी पड़ गया. कपड़े के रुपए मांगने पर दुकानदार पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया गया. जिसके बाद गंभीर अवस्था में घायल दुकानदार को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के रजनी चौक की है. पीड़ित दुकानदार कामिल खान आशियाना कॉलोनी के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- सिवान में भतीजे ने चाचा को मारा चाकू, गंभीर हालत में पटना रेफर
घायल के बड़े भाई आरिफ खान ने बताया कि दो युवक ने दुकान से कपड़े उधार लिए थे. समय पर रुपए चुकता न किए जाने पर रुपए खरीद की गई. कपड़े के रुपए देने को लेकर कहा जा रहा था. रविवार को जब एक बार फिर से उसके भाई ने दोनों को फोन किया तो बकाया पैसे लेने के लिए रजनी चौक बुलाया. उसका भाई पैसे लेने बाइक से जैसे ही रजनी चौक पहुंचा, वहां पूर्व से घात लगाए दो दर्जन से अधिक युवक उसके भाई पर हथियार के साथ हमला कर दिया.