किशनगंज: बिहार के किशनगंज शहर में बड़ी लूट (Looted At Gunpoint In Kishanganj) हुई है. एसबीआई के सीएसपी संचालक के ऑफिस में दिनदहाड़े लूट की कोशिश की गई. वारदात के बाद सीएसपी संचालक ने इसकी सूचना स्थायनीय पुलिस को दी है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है.
ये भी पढ़ें-सारण में सीएसपी लूटकांड में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार और पैसे बरामद
सीएसपी में लूट की कोशिश: जानकारी के मुताबिक, किशनगंज जिले के धर्मगंज मोहल्ले मंगलवार की सुबह स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक के ऑफिस में दिनदहाड़े लूट की कोशिश की गई. इस दौरान हथियारबंद लुटेरे ऑफिस में घुस गए और जमकर तोड़फोड़ और फायरिंग करने लगे. लूटपाट और फायरिंग की घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी का माहौल है. एसपी डॉ इनामुल हक मेगनु ने बताया की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटना को लेकर अनुसंधान किया जा रहा है.