बिहार

bihar

ETV Bharat / crime

भागलपुर ब्लास्ट के बाद पुलिस एक्टिव, छापेमारी के दौरान एक गोदाम में मिले 1800 कार्टन पटाखे - Bhagalpur Blast Case

भागलपुर ब्लास्ट के बाद पुलिस महकमा एक्टिव हो गया है. लगातार छापेमारी की जा रही है. मंगलवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 1800 कार्टन पटाखा जब्त किया है. पढ़ें रिपोर्ट..

भागलपुर ब्लास्ट केस
भागलपुर ब्लास्ट केस

By

Published : Mar 8, 2022, 9:56 PM IST

भागलपुरः भागलपुर के काजवलीचक में हुए बारूद धमाके के बाद पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में आ गई (raid in crackers store in bhagalpur) है. बारूद धमाके में 16 लोगों की मौत हो गई थी. उसी कड़ी में पटना से एंटी टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) की टीम को उच्चस्तरीय जांच के लिए बुलाया गया है. टीम सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- भागलपुर ब्लास्टः मृतकों की संख्या 16 हुई, ATS ने कलेक्ट किये सैंपल.. गिराई जाएंगी 3 क्षतिग्रस्त इमारतें

छापेमारी की गईः अब पुलिस प्रशासन हर जगह छापेमारी आभियान चला रही है. कजवलीचक घटनास्थल के समीप एसआईटी की टीम ने अशोक मंडल उर्फ गुड्डू और उसके बहनोई धनंजय के घर में दबिश दी थी और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया था. उसी कड़ी में मंगलवार को हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरदारपुर बाईपास के समीप गुप्त सूचना के आधार पर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में पुलिस ने पवन राजगढ़िया के ट्रांसपोर्ट एजेंसी में छापेमारी अभियान चलाया.

पुलिस ने गोदाम से लगभग 1800 कार्टन अलग-अलग ब्रांड के पटाखे बरामद किए हैं. बरामद किए हुए पटाखे चुनीहारी टोला निवासी प्रदीप मवांडिया एवं विकास मवांडिया की बतायी जा रही है. वहीं मामले को लेकर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि एसएसपी बाबूराम के निर्देशानुसार पुलिस अवैध रूप से पटाखे के भंडारण पर जगह-जगह छापेमारी कर रही है. जबकि बरामद किए गए पटाखों की जब्ती सूची तैयार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मौके पर सिटी डीएसपी प्रकाश कुमार, हबीबपुर थाना प्रभारी कृपा सागर समेत कई पुलिसकर्मी मौजुद थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details