नवादा:बिहार पुलिस (Bihar Police) यूं तो खुद को पब्लिक फ्रेंडली होने का दावा करती है. लेकिन इस दावे की हकीकत आये दिन तार-तार होती नजर आती है. एक ऐसी ही घटना नवादा जिले से सामने आई है. यहां पुलिस के जवानों ने सदर अस्पताल (Sadar Hospital Nawada) में भर्ती कैदी की जमकर पिटाई की.
यह भी पढ़ें-चुनावी रंजिश में युवक की हत्या, एक बार से दिल नहीं भरा तो 3 बार सीने में दागी गोली
मंडल कारा से कैदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. गंभीर रूप से बीमार कैदी को लाया तो गया था इलाज कराने के लिए, लेकिन अस्पताल में तैनात जवान उसकी पिटाई इस कदर कर रहे थे जैसे जान के दुश्मन हों. जवान कैदी पर थप्पड़ और घूसों की बरसात कर रहे थे.
पिटाई से बेहाल कैदी बख्श देने की गुहार लगा रहा था, लेकिन खाकी वर्दी पहने जवानों के कानों तक उसकी पीड़ा नहीं पहुंच रही थी. जवान लगातार उसे बेरहमी से पीट रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद अब जेल प्रशासन और जिला पुलिस के अधिकारी मामले से पल्ला झाड़ने में लगे हैं.
काराधीक्षक अभिषेक कुमार का कहना है कि उन्होंने इस मामले की जांच कराई है. मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी जेल के नहीं थे. पिटाई की घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. जिस कैदी की पिटाई की गई वह नवादा जिले के अकरी गांव का सियालाल यादव बताया जा रहा है. बता दें कि इसी अस्पताल में सोमवार को गुड्डू सिंह नाम के एक कैदी की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें-पत्नी ने की 10 लाख की डिमांड... तो सड़क पर किडनी बेचने निकल पड़ा संजीव