सहरसा:बिहार के सहरसा में पुलिस की मुस्तैदी की से दो साल के मासूम बच्चे का अपहरण मामले को महज सात घंटे के भीतर खुलासा हो गया. पुलिस ने बच्चे को बरामद करने के साथ अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया (Two miscreants arrested in Saharsa). अपहरणकर्ता कक्कू कुमार साह मासूम को लेकर सहरसा से बरियाही के रास्ते सुपौल की ओर भाग रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- जहानाबाद से लापता दो छात्राएं दानापुर से बरामद, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने की रिकवरी
सात घंटे के भीतर अपहृत बच्चा बरामद: घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपहरण की शिकायत मिलने के बाद से पुलिस मासूम की बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही थी. पुलिस को अपहरणकर्ता के बरियाही के रास्ते आगे बढ़ने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम सभी थानों को अलर्ट कर दिया. इसी दौरान मासूम के परिजन के साथ दर्जनों लोग बच्चे की तलाश में निकल पड़े. जिसे रास्ते से जाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. बच्चा सकुशल है, मासूम को फिलहाल नवहट्टा थाना में रखा गया है. बच्चे की मां समेत परिजन नवहट्टा थाना में मौजूद हैं.