बिहार

bihar

ETV Bharat / crime

सहरसा में दो साल के अपहृत मासूम को पुलिस ने सात घंटे में किया बरामद, दो अपराधी गिरफ्तार - Saharsa Latest News

सहरसा पुलिस ने दो साल के अपहृत मासूम को सात घंटे के भीतर बरामद (two year old kidnapped innocent in Saharsa) करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

मासूम बच्चा बरामद
मासूम बच्चा बरामद

By

Published : Oct 14, 2022, 7:06 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में पुलिस की मुस्तैदी की से दो साल के मासूम बच्चे का अपहरण मामले को महज सात घंटे के भीतर खुलासा हो गया. पुलिस ने बच्चे को बरामद करने के साथ अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया (Two miscreants arrested in Saharsa). अपहरणकर्ता कक्कू कुमार साह मासूम को लेकर सहरसा से बरियाही के रास्ते सुपौल की ओर भाग रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- जहानाबाद से लापता दो छात्राएं दानापुर से बरामद, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने की रिकवरी

सात घंटे के भीतर अपहृत बच्चा बरामद: घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपहरण की शिकायत मिलने के बाद से पुलिस मासूम की बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही थी. पुलिस को अपहरणकर्ता के बरियाही के रास्ते आगे बढ़ने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम सभी थानों को अलर्ट कर दिया. इसी दौरान मासूम के परिजन के साथ दर्जनों लोग बच्चे की तलाश में निकल पड़े. जिसे रास्ते से जाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. बच्चा सकुशल है, मासूम को फिलहाल नवहट्टा थाना में रखा गया है. बच्चे की मां समेत परिजन नवहट्टा थाना में मौजूद हैं.

दो आरोपी गिरफ्तार: सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार बच्चे को नवहट्टा से लाने के लिए सहरसा से निकल चुके हैं. हालांकि पुलिस पूरे मामले पर अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार मासूम के साथ अपहरणकर्ता कुक्कू कुमार साह और उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बच्चे की बरामदगी के उसकी मां, पिता सहित परिजन सहरसा पुलिस का आभार जता रहे हैं और अपहरणकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

"लोगों के द्वारा भी लगातार बच्चे की तलाश जारी थी. किसी के फोन पर सूचना दिए जाने के बाद उन लोगों को बच्चे के बरियाही में होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई के साथ-साथ हम लोगों के द्वारा भी बच्चे की बरामदगी को लेकर तलाश तेज कर दी गई. फिलहाल बच्चा मेरे पास सकुशल है."-बच्चे की मां

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में चंद घंटे के भीतर मासूम बरामद, स्कूल जाने के दौरान रहस्यमयी ढंग से हुआ था गायब

ABOUT THE AUTHOR

...view details