छपरा: बिहार के सारण (Saran) जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को उग्र भीड़ ने गरखा थाना अध्यक्ष अमृतेश कुमार की जमकर पिटाई की थी. घटना का लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो भीड़ में शामिल लोगों ने ही बनाया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह पुलिस अधिकारी को पहले खदेड़ा गया फिर जमीन पर लिटाकर बेरहमी से पीटा गया.
यह भी पढे़ं-छपरा में उग्र लोगों को शांत कराने गई पुलिस टीम पर हमला, दारोगा सहित आधा दर्जन सिपाही घायल
वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के आक्रोश से बचने के लिए अमृतेश तेजी से दौड़ लगाते हैं. उनके पीछे दर्जनों उपद्रवियों की भीड़ दौड़ती है. लाठी, डंडा, बांस और ईंट लिए युवक काफी दूर तक अमृतेश का पीछा करते हैं. इस दौरान भीड़ में शामिल लोग चिल्लाते हैं मार रे... पुलिसवाला के... . थकने के चलते रफ्तार जैसे ही कम होती है अमृतेश भीड़ के चंगुल में फंस जाते हैं. उपद्रवी उन्हें लाठी से मारने लगते हैं. इसी दौरान वह सड़क किनारे गिर जाते हैं.
अमृतेश जमीन पर गिरते हैं तो उनपर लाठियों की बरसात कर दी जाती है. एक युवक बांस से मारता है. पिटाई के चलते वह बेसुध हो जाते हैं तो साथ मौजूद कुछ लोग कहने लगते हैं छोड़ दो अब, नहीं तो मर जाएगा. इसके बाद पुलिस अधिकारी की पिटाई कर रहे लोग पीछे हट जाते हैं. वह काफी देर तक सड़क किनारे जमीन पर बेसुध पड़े रहते हैं. अमृतेश का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. उन्हें गंभीर चोट आई है.
बता दें कि सोमवार को डीटीओ और एमबीआई कई थाना की पुलिस के साथ बालू लदे अवैध ट्रकों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे थे. इसी क्रम में छापेमारी से बचने के लिए एक ट्रक चालक ट्रक लेकर तेज रफ्तार से भागा और सामने से आ रहे एक बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बाइक सवार की मौत से आक्रोशित लोगों ने एनएच 19 पर आगजनी और तोड़फोड़ की. सूचना मिलने पर गरखा, अवतार नगर, दिघवारा और डोरीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम खत्म करवाने और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया.
उग्र ग्रामीण किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. गांव के लोग पुलिस कर्मियों से उलझ पड़े. इसी बीच डीटीओ और एमवीआई किसी तरह जान बचाकर भागे. उग्र भीड़ ने पुलिस वाहन के साथ कई अन्य गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये. पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया.
यह भी पढे़ं-वैशाली का बिकरू कांड: तलवार से 7 पुलिसकर्मियों को काटा, 11 घायल, कई राउंड फायरिंग