बिहार

bihar

ETV Bharat / crime

कोलकाता की इवेंट एंकर से पटना के होटल में गैंगरेप, छोड़ने से पहले जबरन खिलाई गर्भनिरोधक गोली - गांधी मैदान थाना

कोलकाता की इवेंट एंकर के साथ पटना के एक बड़े होटल में सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. एंकर को इवेंट में काम करने के लिए पटना बुलाया गया था. गांधी मैदान थाना में इस संबंध में केस दर्ज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Gandhi Maidan Police Station
गांधी मैदान थाना

By

Published : Sep 19, 2021, 11:43 AM IST

Updated : Sep 19, 2021, 12:29 PM IST

पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना (Gandhi Maidan Police Station) क्षेत्र के एक बड़े होटल में कोलकाता की इवेंट एंकर के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Misdeed with event anchor) की घटना सामने आई है. मामला 2 जुलाई का है. दो लोग पेमेंट देने के बहाने होटल के कमरे में आए और एंकर के साथ दुष्कर्म किया. इस संबंध में गांधी मैदान थाना में केस दर्ज किया गया है. दोनों आरोपी फरार हैं.

यह भी पढ़ें-शादी से इनकार करने पर हथियार के बल पर बनाया लड़की का अश्लील वीडियो, फिर कर दिया वायरल

कोलकाता की एक इवेंट एंकर होटल में ठहरी हुई थी. एंकर ने आरोप लगाया है कि 2 जुलाई की देर रात मुजफ्फरपुर के हर्ष रंजन और विक्रांत केजरीवाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इन दोनों ने 3 जुलाई को होटल से पटना जंक्शन छोड़ने के दौरान कार में जबरन एंकर को गर्भनिरोधक गोलियां खिलाई. 4 जुलाई को पीड़िता ने कोलकाता पहुंचते ही जादवपुर थाना में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया. बंगाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद केस पटना के गांधी मैदान थाना भेज दिया है.

गांधी मैदान थाना के संज्ञान में मामला आते ही 17 जुलाई को पीड़िता का बयान दर्ज किया गया. 29 जुलाई को पटना पहुंची पीड़िता का 164 का बयान कोर्ट में दर्ज करवाया गया. पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि हर्ष रंजन इवेंट कंपनी चलाता है. वह हर्ष के लिए दो बार काम कर चुकी है. 30 जून से 2 जुलाई तक शादी के एक प्रोग्राम में काम करने के लिए हर्ष ने उसे पटना बुलाया था.

पीड़िता ने बताया है कि प्रोग्राम खत्म होने के बाद 2 जुलाई की रात उसे होटल में शिफ्ट कर दिया गया. 2 जुलाई की देर रात कमरे में पेमेंट देने के बहाने हर्ष और विक्रांत आए. दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी. इस संबंध में गांधी मैदान थाना के अध्यक्ष ने कहा कि जांच चल रही है. जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-कलयुगी मां ने 15 सौ रुपये में किया दुधमुंही बच्ची का सौदा, फिर से वापस लेने के लिए कर रही बवाल

नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 18603456999, गांधी मैदान थाना- 0612-2673519 और 9431822165

Last Updated : Sep 19, 2021, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details