लखीसराय:बिहार के लखीसराय में जमीन विवाद में गोलीबारी की एक घटना सामने आई है. बदमाशों ने जमीन विवाद में एक महिला की गोली मारकर (Woman shot dead in land dispute in Lakhisarai) हत्या कर दी गई. बदमाशों ने मां और बेटे दोनों को गोली मारी. मां की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. बेटे को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. यह घटना बीती देर जिले के तेतरहाट थाना अतंर्गत शरमा गांव की है. देर रात जमीन विवाद में बदमाशों ने उमेश सिंह की पत्नी उषा देवी और इनके पुत्र राहुल कुमार को गोली मार दी. उषा देवी इस घटना में मौत हो गई और राहुल को पटना रेफर किया गया है. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- Murder in Saharsa: जमीन विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
पुराने जमीन विवाद में चली गोलीः लखीसराय में बीती देर रात जमीन विवाद में अपराधियों ने उमेश सिंह की पत्नी उषा देवी और इनके पुत्र राहुल कुमार पर जानलेवा हमला किया. इसमें मां और बेटे को गोली लगी है. हालांकि, अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उषा देवी की मौत हो गई. वहीं बेटे राहुल को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज को लेकर पटना पीएमसीएच भेज दिया. इस संबध में मृतक उषा देवी के पुत्र गुलशन कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद चल रहा था. इसमें मिलन सिंह के पुत्र रोशन गुप्ता, भुपेन्द्र गुप्ता, राजीव कुमार, दीपक कुमार के अलावा अन्य लोग घर को खाली करने का दबाव बना रहे थे. इसी बात को लेकर उनलोगों ने देर रात गोलीबारी की. इसमें मां की मौत हो गई और भाई घायल है.