लखीसरायः बिहार के लखीसराय ( Crime In Lakhisarai ) जिले की पुलिस लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है. छापेमारी के दौरान सूर्यगढ़ा और मेदनी चौकी थाना की पुलिस ने कई कांडों में फरार चल रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार (3 Criminals Arrested In Lakhisarai) किया है. जिनके पास से हथियार समेत कई कारतूस भी बरामद किये गये हैं. लखीसराय डीएसपी ने इसकी जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें : सारण में 2 दिनों में 4 लोगों की संदिग्ध मौत, परिजनों ने कहा- 'ठंड ने नहीं.. जहरीली शराब ने ले ली जान'
लखीसराय डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि, सूर्यगढ़ा और मेदनी चौकी थानाध्यक्ष ने एसपी सुशील कुमार के आदेश पर वारंटी और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर अनुंसधान में तेजी लाने का आदेश जारी किया गया था. जिसके बाद सूर्यगढ़ा कांण्ड संख्या 171/20 के अभियुक्त बजरंगी कुमार साकिन नंदपुर के घर पर छापेमारी की गयी. इस दौरान जोधो सिंह उर्फ रामशरण सिंह नंदपुर के घर से और तीन अपराधियों को अवैध हथियार, कारतूस के साथ कल शाम करीबन 6 बजे गिरफ्तार किया गया. इसके अलावे इनके पास से 1 देसी राइफल, 1 मास्केट, 8 जिंदा कारतूस, 1 मैगजीन और 1 विन्डोलिया बरामद की गयी है.