बिहार

bihar

ETV Bharat / crime

जहानाबाद में दिनदहाड़े लूट: अपराधियों ने भारत फाइनेंस के कर्मचारी को मारी गोली - Etv Bharat News

जहानाबाद में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लाखों रुपये लूट लिया (criminals looted lakhs in Jehanabad ) पुलिस उनकी पहचान के लिए सीसीटीवी खंगालने में जुटी है.

जहानाबाद में दिनदहाड़े लुट
जहानाबाद में दिनदहाड़े लुट

By

Published : Dec 6, 2022, 8:01 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियोंने फाइनेंस कंपनी के लूट की घटना को (Loot From Employee of Bharat Finance in Jehanabad) अंजाम दिया है. जिले के मखदुमपुर सोनवा सड़क पर तिलक मुसहरी गांव के पास मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने भारत फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े लगभग ₹2 लाख 50हजार की लूट कर ली है. वहीं कंपनी के कर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंःभागलपुर: झपटमारों ने लूट लिए 82 हजार, छाती पीटकर चिल्लाती रही महिला

पैसा कलेक्शन कर लौट रहा था कर्मी:बताया जाता है कि भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी रोशन कुमार जो हिसुआ नवादा का निवासी है. पैसा कलेक्शन कर लौट रहा था. तभी तीन लोग मोटरसाइकिल सवार अपराधी नहीं रौशन कुमार को पीछा करने लगा और जब कर्मी भागने लगा तो अपराधियों ने गोली चला दिया. जिससे इसकी हाथ में गोली लगी है. घटना विशुनगज ओपी क्षेत्र का है.

घायल कर्मी सदर अस्पताल में भर्ती:इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंच कर घायल कर्मी को इलाज के लिए मखदुमपुर के सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है लेकिन जिस तरह से अपराधियों ने दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी से इतनी बड़ी लूट की है इसे प्रतीत होता है कि अपराधी के हौसले बुलंद हैं तभी तो अपराधियों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है.

मामले की जांच में जुटे पुलिस पदाधिकारी:घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मामले को जांच की जा रही है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा घटना का कारण क्या है और घटना कैसे घटी है सभी बिंदु पर जांच किया जा रहा है लेकिन जैसे ही अपराधियों द्वारा अचानक सड़क पर इस घटना को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details