सिवान:बिहार के सिवान में जमीन विवाद में मजदूर को गोली मारी (Labour Shot in Land Dispute) गई है. गोली उसकी कमर में लगी है. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. घटना जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र (Barharia Police Station) के लकड़ी दरगाह की है.
ये भी पढ़ें: पहले बम फेंक कर किया धुआं-धुआं फिर 5 लाख से अधिक के जेवरात लूटकर फरार
घायल हसबुल्लाह के भाई ने बताया कि गांव के ही वशी अहमद, इरशाद और सफीक आलम ने मिलकर उसके भाई को गोली मारी है. कुछ महीने पहले ही हमलोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि हमलोगों के साथ घटना घट सकती है. आज हमारी आशंका सही साबित हुई. उसने बताया कि जब उसका भाई काम के बाद घर लौट रहा था, तभी उसको निशाना बनाया गया.