मधुबनी:अज्ञात चोरों ने संतोषी मंदिर में लाखों रुपये की गहने और संपत्ति चोरी की है. घटना लदनियां थाना क्षेत्र के सिधपकला पंचायत के हरही गांव स्थित संतोषी माता मंदिर की है. मंदिर के अध्यक्ष ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
मधुबनी: संतोषी मंदिर से चोर उड़ा ले गए लाखों के गहने, जांच में जुटी पुलिस
सिधपकला पंचायत के हरही गांव स्थित संतोषी माता मंदिर में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के गहने और संपत्ति उड़ा ले गए. इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई. मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
संतोषी मंदिर से लाखों रुपए गहने चोरी
संतोषी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष चंद्रवीर यादव ने बताया कि घटना की रात मंदिर परिसर के बगल में बारात आयी थी. मंदिर के पुजारी कमरे में सोए हुए थे. डीजे बज रहा था. मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने गेट में लगा ताला तोड़कर मूर्ति की नथिया, लाकेट, चांदी के कंगन, गोदरेज में रखा सौ ग्राम सोने का गहना, दो किलो ग्राम चांदी के जेवरात उड़ा ले गए. इतना ही नहीं दो दान पेटी, करीब 25 किलोग्राम के 7 घंटे चोरी कर चंपत हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. बहुत जल्द घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.