बिहार

bihar

ETV Bharat / crime

रोहतास में गर्भवती पत्नी का मर्डर, पति पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप - रोहतास पुलिस

रोहतास के नगर थाना इलाके में मामूली विवाद को लेकर पति ने मारपीट के दौरान पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

रोहतास : पति ने किया गर्भवती पत्नी का मर्डर
रोहतास : पति ने किया गर्भवती पत्नी का मर्डर

By

Published : Oct 2, 2021, 7:10 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास (Crime In Rohtas) जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पति ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी की गला दबाकर कर हत्या कर डाली है. बताया जा रहा है कि मृतका गर्भवती थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें : तीसरी पत्नी के बेटा-बहू के साथ मिलकर सनकी पति ने दूसरी पत्नी को जहर देकर मारा

घटना सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के पठान टोली की है. जहां एक पति ने पारिवारिक विवाद में अपनी गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि पति- पत्नी में पारिवारिक मामलों को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था. उसी विवाद में पति-पत्नी के बीच मारपीट हुई. मारपीट के दौरान दोनों ने एक दूसरे पर वार प्रहार किया. इसी गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी का गला पकड़कर दबा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

देखें वीडियो

हालांकि बाद में पति मो. जावेद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक मृतका रुखसार परवीन उर्फ रानी औरंगाबाद की रहने वाली थी. उसका विवाह 2014 में सासाराम के जावेद से हुआ था. उसके दो बच्चे भी हैं. दूसरी तरफ मृतक महिला के भाई रिजवान ने उसके पति पर मारपीट एवं प्रताड़ना का आरोप लगाया और कहा है कि शादी के बाद से ही उसकी बहन को ससुराल वाले बेवजह परेशान कर रहे थे तथा तरह-तरह के डिमांड भी की जा रही थी.

इसे भी पढ़ें : बगहाः साधु ने दो बेटियों के सामने ही फड़से से काट दिया महिला का सिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details