बिहार

bihar

ETV Bharat / crime

तीसरी पत्नी के बेटा-बहू के साथ मिलकर सनकी पति ने दूसरी पत्नी को जहर देकर मारा - Aurangabad Police

औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र के करहरी गांव में पति ने अपनी तीसरी पत्नी के बेटे एवं बहू के साथ मिलकर अपनी दूसरी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

औरंगाबाद में पत्नी की हत्या
औरंगाबाद में पत्नी की हत्या

By

Published : Sep 23, 2021, 10:44 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद (Crime In Aurangabad) में संपत्ति विवाद में एक विवाहिता को जहर खिलाकर हत्या कर दिए जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना माली थाना क्षेत्र के करहरी गांव की है. मृतका सोनमतिया देवी के मायकेवालों ने उसके ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें : बगहाः साधु ने दो बेटियों के सामने ही फड़से से काट दिया महिला का सिर

घटना के बाद मायकेवालों ने पति समेत 4 चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक करहरी निवासी चलितर सिंह ने अपनी पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की. इस दौरान कुछ वर्षों तक सब ठीक ठाक रहा, लेकिन पति ने फिर तीसरी शादी कर ली. जिसके बाद वह अपनी दूसरी पत्नी को भी प्रताड़ित और मारपीट करने लगा.

देखें वीडियो

वहीं पत्नी अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए सबकुछ सहन करते गई, लेकिन उसने सारी हद ही पार कर दी. अपनी दूसरी पत्नी के बेटा-बहू और बेटी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

वहीं पूरे मामले पर औरंगाबाद मुख्यालय डीएसपी ललित नारायण पांडेय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज है. प्राथमिकी दर्ज़ कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंःभूमि विवाद में युवक की गला रेतकर हत्या, धान के खेत से बरामद हुआ शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details